Thursday, July 31

लूट की साजिश नाकाम, विदेशी हथियारों से लैस तीन बदमाश गिरफ्तार

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 31 जुलाई (प्र)। मवाना- हस्तिनापुर मार्ग स्थित नहर पुल के पास चेकिंग के दौरान तीन संदिग्ध युवकों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए बदमाशों के पास से दो विदेशी सेमी-ऑटोमेटिक पिस्टल मेड इन इटली, एक देशी तमंचा, छह जिंदा कारतूस और एक स्विफ्ट डिजायर कार बरामद हुई है। पुलिस का कहना है कि ये तीनों शातिर अपराधी लूट की योजना बनाकर घटनास्थल की रेकी करने आए थे, लेकिन पुलिस की सतर्कता से वारदात को अंजाम देने से पहले ही घर लिए गए।

मवाना पुलिस ने बताया कि संदिग्ध वाहनों की चेकिंग में एक सिल्वर रंग की स्विफ्ट डिजायर कार को रोकने का प्रयास चिनियाट कार का पुलिस संकेत की अनदेखी करते हुए वाहन को तेज गति से मोड़कर भागने लगे। कार कुछ ही दूरी पर सड़क पर पड़े पत्थरों में फंस गई, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित घेराबंदी कर तीनों को मौके पर पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार मिले, जिनका कोई वैध लाइसेंस वे प्रस्तुत नहीं कर सके। पकड़े गए अभियुक्तों में जितेन्द्र पुत्र चरण सिंह निवासी करीमपुर भंडौरा, गौरव पुत्र संजय निवासी मोहल्ला कल्याण सिंह मवाना और सचिन मोतला पुत्र भीम सिंह निवासी मवाना शामिल हैं। तीनों युवकों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे लूट की योजना के तहत नहर पुल पर जमा हुए थे। पुलिस ने तीनों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 312 (लूट की तैयारी), 111 (साजिश), तथा शस्त्र अधिनियम की धारा 3/25 व 25 (131) के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है ।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि गौरव और सचिन का आपराधिक इतिहास भी रहा है। गौरव के खिलाफ विभिन्न संगीन धाराओं में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें एससी/एसटी एक्ट और महामारी अधिनियम तक शामिल हैं। वहीं, सचिन के खिलाफ पूर्व में चोरी और तस्करी से जुड़े मामले सामने आ चुके हैं। गिरफ्तारी की इस कार्रवाई को मवाना थाना पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया। पुलिस ने साफ किया है कि ये अपराधी लंबे समय से संगठित अपराध में लिप्त थे और इनके गिरोह की गतिविधियों पर अब कड़ी निगरानी रखी जा रही है। सभी आरोपियों को विधिक कार्रवाई के तहत न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Share.

About Author

Leave A Reply