मेरठ 30 दिसंबर (प्र)। छावनी क्षेत्र में बने चार रेलवे फाटकों के बंद होने से परेशान लोगों को अगले वर्ष राहत मिलेगी। सेना ने तीन फाटकों के नीचे अंडरपास और एक फाटक के ऊपर से ओवरब्रिज के निर्माण को हरी झंडी दे दी है। अगले माह इस योजना पर कार्य शुरू करने के लिए टेंडर जारी कर दिए जाएंगे। कैंट में फाजलपुर रेलवे फाटक नंबर 27, आर्मी गोल्फ कोर्स रेलवे फाटक नंबर 28, कासमपुर रेलवे फाटक नंबर 29 और शराब फैक्ट्री के पास स्थित फाटक नंबर 29 ए मैनुअल आपरेटेड हैं, यानी इनपर गेट मैन तैनात रहते हैं।
यात्री ट्रेन या माल गाड़ी या खाली इंजन के यहां से गुजरने पर इन फाटकों को गेट मैन बंद करते हैं और ट्रेन गुजरने के बाद खोलते हैं। गेट बंद होने पर वहां से गुजरने वाले राहगीरों को परेशानी होती है। कई बार लगातार दो या तीनों ट्रेनों के चंद मिनटों में गुजरने को लेकर फाटकों को 10-15 मिनट तक बंद करना पड़ता है। इस बीच लोग बेचैन हो जाते हैं। कई बार फाटक खुलवाने के लिए लोग गेट मैन से अभद्रता करते हैं। कुछ लोग हंगामा भी करते हैं। कई बार तो लोग गेटमैन के साथ मारपीट भी करते हैं। दोपहिया वाहन सवार कुछ लोग ट्रेन आने के दौरान बैरियर के नीचे से निकालकर रेलवे लाइन पार करते हैं।
ऐसे में लोग ट्रेन की चपेट में आकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। इस तरह की दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और फाटक बंद होने के दौरान लोगों को होने वाली परेशानी से निजात दिलाने के लिए रेलवे द्वारा फाटकों के नीचे अंडरपास या रेलवे लाइन के ऊपर से ओवरब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है। रेलवे ने न्यू गाजियाबाद से टपरी सहारनपुर रेलवे ट्रैक पर मेरठ कैंट क्षेत्र में तीन रेलवे फाटकों के नीचे अंडरपास बनाने और कासमपुर स्थित शराब फैक्ट्री के पास स्थित रेलवे फाटक के ऊपर से ओवरब्रिज बनाने का प्रस्ताव तैयार करके रेलवे मुख्यालय भेजा था।
मुख्यालय से इस प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी गई। दरअसल, ये रेलवे फाटक सेना के क्षेत्र में स्थित हैं, इसलिए सेना से एनओसी मांगी गई थी। हाल ही में सेना ने रेलवे को एनओसी दे दी। जनवरी में टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। टेंडर पास होने के बाद निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। 2025 में उक्त अंडरपास व ओवरब्रिज के निर्माण कार्य के पूरा करने की उम्मीद की जा रही है।
इन रेलवे फाटक पर होगा निर्माण कार्य
फाटक नंबर 27 फाजलपुर के नीचे अंडरपास का निर्माण।
फाटक नंबर 28 गोल्फ कोर्स के नीचे अंडरपास का निर्माण।
फाटक नंबर 29 स्पेशल कासमपुर के नीचे अंडरपास का निर्माण।
फाटक नंबर 29ए शराब फाटक के नीचे अंडरपास का निर्माण।