Wednesday, October 15

ई-रिक्शा की टक्कर से आर्मी वर्कशाप कर्मी की मौत, बेटा घायल

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 05 अगस्त (प्र)। कंकरखेड़ा शिव चौक के पास रेलवे फ्लाईओवर के नजदीक गलत दिशा में आ रहे ई-रिक्शा की टक्कर से स्कूटी सवार 510 आर्मी वर्कशाप के कर्मचारी की मौत हो गई, जबकि बेटा घायल हो गया। कर्मचारी अपने बेटे को स्कूल छोड़ने जा रहे थे चालक ई-रिक्शा लेकर भाग गया। कस्बा चौकी के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में हादसा कैद हो गया। पीड़ित स्वजन की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर ई-रिक्शा चालक की तलाश शुरू कर दी है। वहीं, मामले की जानकारी के बाद 510 वर्कशाप से कर्नल भी कस्बा चौकी पर पहुंचे और जानकारी ली।

कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में श्रद्धापुरी सेक्टर- चार निवासी अनिल कन्नौजिया ने बताया कि वह 510 आर्मी वर्कशाप से सेवानिवृत्त हैं। उनके छोटे भाई सुनील कन्नौजिया 510 वर्कशाप में कार्यरत थे। एक मकान में अनिल नीचे और सुनील प्रथम तल पर पत्नी अंजू, बेटा सार्थक और बेटी रिया संग रहते हैं। सुनील कन्नौजिया स्कूटी पर अपने 12 वर्षीय बेटे सार्थक को साथ लेकर चल दिए। सार्थक सिटी वोकेशनल स्कूल में कक्षा छठी का छात्र है। अनिल ने बताया कि सुनील अपने बेटे को स्कूल छोड़कर ड्यूटी पर जाते थे। सोमवार सुबह करीब 7:40 बजे कंकरखेड़ा में शिव चौक पर रेलवे फ्लाईओवर जाने के दौरान नटेशपुरम की ओर से गलत दिशा से आ रहे ई-रिक्शा ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। रिक्शा का स्टेयरिंग सुनील की पसलियों से टकरा गया। जिससे पिता-पुत्र सड़क पर गिर गए। भीड़ जमा होने से पहले ही चालक ई-रिक्शा लेकर भाग गया। राहगीरों ने घायलों को लाइफ लाइन हास्पिटल में पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों का उपचार किया। सूचना पर स्वजन भी हास्पिटल पहुंच गए। सुनील को गंभीर चोट लगने की वजह से स्वजन मिमहेंस हास्पिटल लेकर जाने लगे, जबकि उपचार के बाद सार्थक को घर पहुंचा दिया। मिमहॅस हास्पिटल पहुंचने से पहले ही रास्ते में सुनील ने दम तोड़ दिया। उसके बाद पुलिस को हादसे की सूचना दी गई।

पीड़ित स्वजन ने तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। वहीं शव मर्चरी पहुंचा दिया। अनिल ने बताया कि देर शाम पोस्टमार्टम के बाद वह शव घर ले गए, मंगलवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा। पीड़ित स्वजन का रो- रोकर बुरा हाल है। कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर विनय कुमार का कहना है कि फुटेज के आधार पर अज्ञात ई- रिक्शा चालक को गिरफ्तार किया जाएगा ।

Share.

About Author

Leave A Reply