Tuesday, December 23

शिवसेना ने शाइना को पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता किया नियुक्त

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मुंबई 05 अगस्त। फैशन की दुनिया से निकलकर राजनीति के अंदर अपनी पहचान बनाने वाली शाइना एनसी अब एक नई भूमिका में नजर आने वाली हैं. शाइना एनसी जो कि महाराष्ट्र की सत्ता पर काबिज गठबंधन के घटक दल शिवसेना की नेता हैं. उन्हें अब पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया है. सोमवार को पार्टी की तरफ से जारी एक प्रेस नोट में कहा गया कि ये नियुक्ती शिवसेना प्रमुख और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आदेश पर की गई है.

शाइना एनसी पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की राष्ट्रीय प्रवक्ता और महाराष्ट्र इकाई की कोषाध्यक्ष रह चुकी हैं. उन्हें राजनीति में लाने का श्रेय दिवंगत बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे को जाता है. साल 2004 में उन्होंने बीजेपी जॉइन की थी.

करीब 20 वर्षों तक वह बीजेपी में सक्रिय रहीं. साल 2013 में उन्हें पार्टी ने राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया, जिसके बाद वे लगातार पार्टी की ओर से टीवी डिबेट्स और सार्वजनिक मंचों पर पार्टी का पक्ष मजबूती से रखती रहीं.

हालांकि, 2024 में उन्होंने बीजेपी से नाता तोड़कर एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट का दामन थाम लिया. माना जा रहा है कि मुंबई की मुंबादेवी विधानसभा सीट से टिकट मिलने के बाद उन्होंने यह राजनीतिक कदम उठाया.

गिनीज बुक में दर्ज है नाम
शाइना एनसी दुनिया में सबसे तेज साड़ी पहनने का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुकी हैं. इसके अलावा, वह सामाजिक कामों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं. उनके दो एनजीओ श्आई लव मुंबईश् और श्जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशनश् मुंबई में पर्यावरण और सामाजिक कल्याण के लिए काम कर रहे हैं.

फैशन की दुनिया में भी है बड़ा नाम
शाइना ने मुंबई के क्वीन मैरी स्कूल से अपनी स्कूली पढ़ाई की और फिर सेंट जेवियर्स कॉलेज से राजनीति विज्ञान में डिग्री ली. इसके बाद उन्होंने न्यूयॉर्क के फैशन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा किया.

उनकी शादी मनीष मुनोत से हुई है, जो मारवाड़ी जैन समुदाय से हैं. शाइना का राजनीतिक और सामाजिक जीवन जितना सक्रिय है, उतना ही उनका पारिवारिक जीवन भी संतुलित है.

Share.

About Author

Leave A Reply