Saturday, September 7

ऐशियाई खेलों में 100 पदक जीत खिलाड़ियों ने बढ़ाया देश का मान, हम सब उन्हें बधाई देते हुए उनका आभार व्यक्त करते है

Pinterest LinkedIn Tumblr +

चीन के हांगझोऊ में आयोजित खेल महाकुंभ में भारतीय खिलाड़ियों ने 100 पदक जीत अपना सवेश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। पूर्व के ऐशियाई खेलों में अच्छी तादाद में पदक जीते थे। लेकिन इस बार 24 सितंबर को पहला पदक जीतकर जो सिलसिला शुरू किया वो 13वें दिन 95वें पदक पहुंचा और आज 14 दिन सभी क्षेत्र के खिलाड़ियों ने 100 पदक जीतकर हमारा मानसम्मान और देश का परचम फहराया।

इसे देश की सरकार द्वारा खिलाड़ियों को पिछले कुछ वर्षों से दिये जा रहे प्रोत्साहन और खेलों के क्षेत्र में दी जा रही सुविधाओं और परीक्षण का परिणाम भी कह सकते है। कुल मिलाकर आज खेलों का 14वां दिन हमारे लिये शानदार सफलता और श्रेष्ठ प्रदर्शन का रहा। जिसके लिए हम हर भारतीय खिलाड़ी के आभारी है। और उम्मीद करते है कि भविष्य में वो अपनी प्रतिभा और खेल प्रदर्शन के दम पर और भी गौरवपूर्ण तरीके से खेल महाकुंभ में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर देश का मान बढ़ाने के साथ साथ अपने प्रसंशकों की भावनाओं पर पूर्ण रूप से खरे उतरेंगे।

बीते 72 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है, जब भारत ने एशियाई खेलों में 100 पदक जीते हैं. 100वें मेडल पर, भारत के 25 गोल्ड, 35 सिल्वर और 40 कांस्य पदक है. भारत के लिए इस बार तीरंदाजी, शूटिंग और एथलेटिक्स टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. इस बार सबसे अधिक मेडल इन्हीं खेलों में आए हैं. भारत ने अब तक कुल 25 गोल्ड अपने नाम किए है. भारत ने इससे पहले 22 गोल्ड अपने नाम किए थे. इस बार एथलेटिक्स भारत के लिए सबसे बेहतर रहा. एथलेटिक्स में भारत ने 29 मेडल अपने नाम किए. इस दौरान भारत ने 6 गोल्ड, 14 सिल्वर, और 9 कांस्य पदक जीते. इसके अलावा शूटिंग में भारत ने 22 मेडल अपने नाम किए. 7 गोल्ड, 9 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल शूटिंग में आए. घुड़सवारी में भी भारत ने 42 साल बाद पदक अपने नाम किया. इसके अलावा भारतीय टीम ने बैडमिंटन में भी ऐतिहासिक सिल्वर मेडल अपने नाम किया.

Share.

About Author

Leave A Reply