Thursday, December 12

स्ट्रीट डॉग के बच्चों को जिंदा जलाने की आरोपित दोनों महिलाओं पर मुकदमा दर्ज

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 09 नवंबर (प्र)। मेरठ में स्ट्रीट डॉग के 5 बच्चों का 3 घंटे तक पोस्टमॉर्टम किया गया। स्ट्रीट डॉग के बच्चों को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने वाली देवरानी औ जेठानी के खिलाफ पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है।
मामला कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के खड़ौली का है। 4 दिन पहले देवरानी-जेठानी ने 5 पपी को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया था। इसकी शिकायत कॉलोनी के लोग और ऐनिमल केयर सोसाइटी के अध्यक्ष अंशुमन माली ने पुलिस से की थी। शुक्रवार को चौथे दिन पांचों पपी की डेडबॉडी कब्र से निकाली गई। फिर 3 घंटे वेटरनरी एक्सपर्ट ने पोस्टमॉर्टम किया। इसके बाद पांचों को दोबारा मिट्‌टी में दफना दिया।

एनिमल केयर सोसाइटी के अध्यक्ष अंशुमन माली ने गुरुवार को इन पांचों पपी की डेडबॉडी को मिट्टी में दबाकर उनका अंतिम संस्कार किया था। लेकिन, शुक्रवार को शोभा और आरती पर मुकदमा दर्ज होने के बाद पांचों पपी की डेडबॉडी निकाल कर पोस्टमॉर्टम कराया गया। एक्सपर्ट्स ने डेडबॉडी के नमूने लिए।

व्यापारी नेता जीतू नागपाल, शैंकी वर्मा, करन कपूर, दीपक जाटव, सतीश भदौरा, अंशुमाली वशिष्ठ, विनय नोटियाल, आकाश यादव, कविता, राखी रस्तोगी, मनोज, विदुषी रस्तोगी, एनिमल केयर सोसाइटी के अध्यक्ष अंशुमन माली आदि कंकरखेड़ा थाने पहुंचे। पुलिस को लिखित में शिकायत दी। आक्रोशित व्यापारियों ने दोनों आरोपी महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको अरेस्ट करने की मांग की। कहा- ये पशु क्रूरता की हद है। व्यापारियों ने कहा- आरोपी महिलाओं को जेल भेजा जाए।
पुलिस ने बीएनएस की धारा 325 में एफआइआर दर्ज की गई है। मृत पिल्लों का पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

Share.

About Author

Leave A Reply