Tuesday, November 12

जिलाधिकारी जी के सानिध्य में 15 से 19 तक होने वाले मेरठ महोत्सव में स्थानीय कवियों व रंगकर्मियों को दिया जाए मौका

Pinterest LinkedIn Tumblr +

15 से 19 नवंबर तक हर दिल अजीज जिलाधिकारी दीपक मीणा जी के दिशा निर्देशों में शहर के नागरिकों और अपने सहयोगी अधिकारियों के साथ भामाशाह पार्क में मेरठ महोत्सव मनाया जाएगा। यह एक अच्छी सोच और नागरिकों को अपने इतिहास और बुजुर्गों आदि और उनके कार्यों तथा संस्कृति को जानने और उसे अपनाने का मौका मिलेगा। जिसके लिए जिलाधिकारी दीपक मीणा जी और अन्य सभी इस काम में सहयोग कर रहे नागरिक बधाई के पात्र है। और यह आशा ही नहीं विश्वास के साथ कहा जा सकता है कि मेरठ महोत्सव और उसमें होने वाले आयोजन यादगार होंगे। क्योंकि यह अच्छी सोच और विचारों को लेकर होने वाला है।
अपने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी हमेशा स्वदेशी अपनाने और वॉकल फॉर लोकल का संदेश देते रहे है। इसका उद्देश्य देश के गली मौहल्लों में बनने वाले उत्पादों का उपयोग कर लघु कुटीर उद्योग में लगे युवा व उद्योगपतियों को बढ़ावा देने का सफल प्रयास कहा जा सकता है।
मेरा इस संदर्भ में मानना है कि अगर हम स्वदेशी और वॉकल फॉर लोकल के संदेश को आत्मसात कर और अपने यहां की प्रतिभाओं को बढ़ावा देने जिसके लिए हमारे माननीय यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी हमेशा प्रयासरत रहते है इस बात को ध्यान में रखकर विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय स्थानीय कलाकारों नाटकर्मियों एवं जनपद में सक्रिय नागरिकों को अपनी कविताओं के माध्यम से जो एक दिशा निर्देश दे रहे उन स्थानीय कवियों रामगोपाल भारतीय सुधाकर आशावादी सुषमा सवेरा विनय नोक कृष्ण गोपाल कंसल आदि को आगे लाकर और मेरठ महोत्सव में उनके व अन्य को लेकर आयोजन कराये तो विश्वास से कहा जा सकता है कि उनके द्वारा दी गई प्रस्तुति सराहनीय तो होगी ही सबको साथ लेकर चलने और समाज को जोड़ने के अतिरिक्त अपने जनपद के इतिहासों की पहचान को बढ़ावा देने में भी सहायक सिद्ध होगी इसलिए जिलाधिकारी जी बड़े नामचीन कवियों और कलाकारों को बुलाने की बजाए उन पर जो खर्च होना है वो स्थानीय वरिष्ठ फोटोग्राफर आबिद आदि और कवियों को प्रोत्साहन देने में खर्च होगा तो उससे अपने जनपद की प्रतिभाऐं आगे बढ़कर देशभर में मेरठ का नाम रोशन कर सकती है।
इस संदर्भ में वरिष्ठ पत्रकार आरकेबी फाउंडेशन के संस्थापक रवि कुमार बिश्नोई और युवा भाजपा नेता और भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य रहे अंकित चौधरी तिलक पुस्तकालय व वाचनालय के सचिव चौधरी यशपाल सिंह बाल सदन के मंत्री हर्ष वर्धन बिट्टन एडवोकेट अन्नपूर्णा ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष ब्रज भूषण गुप्ता कौमी एकता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप गुप्ता एल्फा आदि की इस बात से भी मैं सहमत हूं कि मेरठ नहीं जनपद के हर कार्य में नाटककारों रंगकर्मियों एवं स्थानीय कवियों का सहयोग लिया जाना चाहिए। इससे नई प्रतिभाओं को आगे आने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा और यही हमारी केन्द्र व प्रदेश सरकार की नीति तथा हमारे जनप्रिय जिलाधिकारी दीपक मीणा जी के प्रयास भी पूर्व में दिखाई देते रहे है। (प्रस्तुतिः अंकित बिश्नोई पूर्व सदस्य मजीठिया बोड यूपी पत्रकार व संपादक)

Share.

About Author

Leave A Reply