मेरठ, 21 अक्टूबर (प्र) मेरठ स्वर्ण नगरी में आबूलेन स्थित आबूप्लाजा में सोने की चैन, चांदी एवं डायमंड के आभूषणों के प्रसिद्ध निर्माता व विक्रेता श्री द्वारिकानाथ शर्मा (चौबे जी) ने अपने नये शोरूम का शुभारंभ किया। यज्ञ और मंत्रोंउच्चारण के बाद परिवारजनों, ईष्ट मित्रों व मेरठ शहर के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में चौबे जी चौन हाउस के नये शोरूम आबूलेन स्थित आबूप्लाजा का फीता काटकर शुभारंभ किया। शोरूम के प्रबंधक विकास शर्मा ने उपस्थित पत्रकार बंधुओं को बताया कि चौबे जी चौन हाउस में मेरठ के ग्राहकों को एसीपीएल ब्रांड निर्मित चौन और ब्रेसलेट के साथ-साथ चांदी व डायमंड की ज्वेलरी, आभूषणों में ब्राइडल ज्वेलरी तथा नये डिजाइन आकर्षक ऑफर में एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगे।
आबूलेन स्थित आबूप्लाजा में खुले ज्वैलरी के नये शोरूम चौबे जी चौन हाउस में ग्राहकों की भारी भारकम भीड़ देखने को मिली। इस कड़ी में आगे मेरठ हापुड़ लोकसभा के सासंद श्री राजेन्द्र अग्रवाल, उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य ऊर्जा मंत्री डॉ. सोमेन्द्र तोमर भाजपा कैंट विधायक, अमित अग्रवाल एवं भाजपा एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज तथा श्री हरिकांत अहलूवालिया जी ने भी शोरूम के उदघाटन में पहुचकर सोने, चांदी व डायमंड निर्मित आभूषणों को जांचा व परखा। उपस्थित पत्रकार बंधुओं को सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि अब मेरठ को स्वर्ण नगरी का दर्जा मिल चुका है। यहां के आभूषण देश ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाने लगे है। हाल ही में मेरठ शहर को सम्पूर्ण भारत में प्रथम बार आभूषण प्रदशर्नी लगाने का शोभाग्य प्राप्त हुआ।