Thursday, November 13

एलेक्जेंडर क्लब में क्रिसमस व न्यू ईयर धूमधाम से मनाया, क्यूब डीजे ने बांधा समा

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 25 दिसंबर (प्र)। शहर के प्रमुख एथलेटिक्स एलेक्जेंडर क्लब में पूर्व वर्षों की भांति गत रात को इस वर्ष भी नववर्ष का स्वागत पूर्व वर्ष की विदाई और बड़े दिन की खुशियां मनाते हुए शानदार मेले का आयोजन किया गया।

शाम लगभग 7 बजे अमित संगल गौरव अग्रवाल विपिन अग्रवाल राकेश जैन गौरव रस्तोगी आदि की देखरेख में शुरू हुआ मेला आने वाले सदस्यों और उनकी परिवारों की प्रशंसा और सराहना का प्रात्र हो गया। एलेक्जेंडर के पदाधिकारियों द्वारा कराई गई सजावट और व्यवस्था की हर वर्ग के दर्शक तारीफ कर रहे थे। इस मौके पर तंबोला दिल्ली से आये क्यूब डीजे बैंड और खाने पीने तथा मनोरंजन की शानदार व्यवस्था रही। और सजावट तो देखते ही बन रही थी। इस मौके पर मजीठिया बोर्ड यूपी के पूर्व सदस्य अंकित बिश्नोई, दा अध्ययन के चेयरमैन संजय अग्रवाल, विपिन सोंढी, पूर्व कोषाध्यक्ष शुभेन्द्र मित्तल, वरिष्ठ पत्रकार रवि कुमार बिश्नोई ,उत्कर्ष जैन ,संजय कुमार द अध्ययन, डा0 प्रवीन दुबलिश आदि विशेष रूप से मौजूद रहे क्लब के कार्यकारिणी सदस्यों में अमित चांदना ,अंकुर गुप्ता ,अंशुल अग्रवाल , देवेश कामरा,अविनाश जुनेजा,मनमीत जुनेजा,मयूर मित्तल ,नेहा अग्रवाल, डा0 स्वाति जैन, राशि अग्रवाल, कमल भार्गव आदि मौजूद रहे ।

Share.

About Author

Leave A Reply