मेरठ 14 नवंबर (प्र)। कई दिनों से टल रहा गढ़ रोड पर होटल हारमनी इन के पास पुलिया निर्माण के लिए नाले की अस्थायी जलनिकासी बनाने का कार्य गुरुवार देर रात शुरू हो गया है। इसी के साथ इस मार्ग पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया गया है। नगर निगम अधिकारियों का दावा है कि नाले का डायवर्जन करने के साथ शुक्रवार दोपहर दो बजे तक आवागमन चालू करने के लिए 12 मीटर चौड़ा रास्ता तैयार कर लिया जाएगा। जैसे ही यह कार्य पूरा होगा तो गढ़ रोड के आधे रास्ते से हल्के वाहनों का आवागमन चालू कर दिया जाएगा। इसके बाद बारी बारी से आधी-आधी पुलिया का निर्माण किया जाएगा।
एसपी यातायात राघवेन्द्र मिश्रा ने बताया कि गुरुवार रात 11 बजे यातायात पुलिस ने सम्राट हेवेंस के पास गढ़ रोड पर गांधी आश्रम से तेजगढ़ी जाने वाले हिस्से की बैरीकेडिंग कर दी। निर्माण कार्य के चलते इस मार्ग को वाहनों के लिए पूरी तरह बंद कर दिया है। आवागमन चालू करने के लिए शुक्रवार दोपहर दो बजे तक 12 मीटर चौड़ा रास्ता तैयार होने की उम्मीद है। रास्ता तैयार होने पर बनाए गए रास्ते पर बैरीकेडिंग करके गढ़ रोड के आधे रास्ते से हल्के वाहनों का आवागमन चालू कर दिया जाएगा। निर्माण अनुभाग के अधिशासी अभियंता शिरीष सिंह ने बताया कि पुलिया के सामानांतर 1400 एमएम डाया के ह्यूम पाइप नाले की अस्थायी जलनिकासी बनाने के लिए डाले जाएंगे। कुल 50 मीटर लंबाई में यह व्यवस्था बनाई जाएगी। खोदाई करके पहले ह्यूम पाइप दबाई जाएगी। फिर मिट्टी को इस पर डाल दिया जाएगा। इसके बाद गांधी आश्रम से तेजगढ़ी की ओर वाले हिस्से में करीब 12 मीटर चौड़ा अस्थाई रास्ता बनाया जाएगा। गढ़ रोड की चौड़ाई के बराबर कुल 36 मीटर लंबी कंक्रीट की पुलिया का निर्माण होना है।
पहले तेजगढ़ी से गांधी आश्रम की तरफ जाने वाले हिस्से की आधी पुलिया का निर्माण किया जाएगा। एक तरफ की 18 मीटर की आधी पुलिया बनने में 45 दिन लगेंगे। इसके बाद दूसरी तरफ की 18 मीटर की आधी पुलिया बनने में भी इतने ही दिन लगेंगे। लगभग 90 दिनों में पूरी पुलिया बनकर तैयार होगी। तब तक गढ़ रोड के आधे- आधे हिस्से पर बारी-बारी से वाहन निकाले जाते रहेंगे।
गढ़ रोड पर ऐसे रहेगा यातायात का डायवर्जन
- दोपहिया और चार पहिया वाहन यहां से चलेंगे दोपहिया और चार पहिया वाहनों को गांधी आश्रम चौराहे से सीताराम पुलिया से आबूनाला पटरी पर लाया जाएगा। यहां से आवूनाला होते हुए वह गढ़ रोड पर निकल सकते है। साथ ही गढ़ रोड से नई सड़क होते हुए सेंट्रल मार्केट होते हुए रंगोली मंडल वाली सड़क से गढ़ रोड पर निकाला जाएगा। इसी तरह से वापस भी जा सकेंगे।
बाहरी डिपो की बसों एवं भारी वाहनों का प्लान
- हरिद्वार- सहारनपुर-मुजफ्फरनगर- खतौली-देहरादून आदि से आने वाली रोडवेज की बसें एवं भारी वाहन सोहराब गेट बस अड्डा पर नहीं जा सकेंगे। हापुड अडडा चौराहा से सीधे एल -ब्लाक तिराहा की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
- ताज डिपो आगरा, अलीगढ, हाथरस, इटावा आदि से आने वाली रोडवेज बसों एवं भारी वाहनों को एल ब्लाक तिराहा से हापुड़ अड्डा से बेगमपुल की तरफ जा सकेंगे। यानि अब वह सोहराव गेट बस अड्डे पर नहीं जा सकेंगी।
सोहराव गेट अड्डे से बसों के संचालन का यह रहेगा मार्ग
सोहराब गेट डिपो की बसें जिन्हें हापुड़, बुलंदशहर, गढ़मुक्तेश्वर एवं मुरादाबाद जाना हैं, वह सोहराब गेट बस स्टैंड से हापुड़ अड्डा लाया जाएगा। यहां से हापुड़ रोड होते हुए एल ब्लाक चौकी पर निकाला जाएगा। गढ़मुक्तेश्वर व मुरादाबाद जाने वाली बसों को वहां से पीवीएस मार्ग होते हुए तेजगढ़ी से होते हुए गढ़ रोड पर जा सकेंगी। तेजगढ़ी से सोहराब गेट बस स्टैंड तक भी वाहन यहीं से आएंगे। भारी वाहनों को हापुड़ अड्डा से हापुड़ रोड, एल ब्लाक चौकी से पीवीएस मार्ग पर होते हुए तेजगढ़ी निकाला जाएगा।
