Monday, January 26

श्री जागेश्वर धाम मंदिर के द्वितीय प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में शामिल हुए उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 22 जनवरी (प्र)। आज सरस्वती लोक, दिल्ली रोड स्थित श्री जागेश्वर धाम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के द्वितीय वार्षिकोत्सव का पावन आयोजन श्रद्धा, भक्ति एवं आध्यात्मिक उल्लास के वातावरण में भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। यह आयोजन श्री सरस्वती प्रेम स्मृति ट्रस्ट के तत्वावधान में, मेरठ कैंट विधायक एवं अध्यक्ष, श्री सरस्वती प्रेम सेवा ट्रस्ट माननीय श्री अमित अग्रवाल जी तथा महासचिव, एड़को डवलपर्स के प्रबंध निदेशक श्री वरुण अग्रवाल जी के मार्गदर्शन एवं सहयोग से सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर मंदिर परिसर को भव्य एवं आकर्षक ढंग से सजाया गया था। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम में सहभागिता कर धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया।

कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के यशस्वी उप मुख्यमंत्री माननीय श्री बृजेश पाठक जी का विशेष आगमन हुआ। उन्होंने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि, शांति एवं जनकल्याण की कामना की तथा ऐसे धार्मिक आयोजनों को सामाजिक एकता एवं सांस्कृतिक चेतना का सशक्त माध्यम बताया।

इस अवसर पर मेरठ कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने अपने वक्तव्य में कहा कि श्री जागेश्वर धाम मंदिर का निर्माण जनकल्याण, आध्यात्मिक चेतना एवं सनातन संस्कृति के संरक्षण के उद्देश्य से किया गया है। उन्होंने कहा कि यह मंदिर केवल पूजा स्थल नहीं, बल्कि समाज को सेवा, संस्कार एवं सद्भाव की दिशा में प्रेरित करने वाला केंद्र है। उन्होंने आयोजन से जुड़े सभी श्रद्धालुओं, ट्रस्ट पदाधिकारियों एवं सेवाभावी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।

प्राण प्रतिष्ठा के द्वितीय वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में विशेष हवन-पूजन, रुद्राभिषेक, भजन-कीर्तन सहित विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भव्य छप्पन भोग महा आरती संपन्न हुई, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया।

इस पावन अवसर पर उप मुख्यमंत्री माननीय श्री बृजेश पाठक जी, मेरठ कैंट विधायक अमित अग्रवाल एवं श्री वरुण अग्रवाल जी द्वारा जरूरतमंद एवं गरीब परिवारों को राशन सामग्री एवं कंबलों का वितरण भी किया गया, जिससे आयोजन में सेवा और मानवता का संदेश सशक्त रूप से प्रसारित हुआ।

कार्यक्रम के अंत में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

उप मुख्यमंत्री जी का मंदिर समिति एवं ट्रस्ट पदाधिकारियों द्वारा पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

कार्यक्रम में ऊर्जा राज्यमंत्री श्री सोमेन्द्र तोमर जी, एमएलसी श्री धर्मेंद्र भारद्वाज जी, पूर्व शहर प्रत्याशी श्री कमल दत्त शर्मा जी, हर्षित गोयल (मंडल महामंत्री), महेश बाली (महानगर महामंत्री), उमाशंकर पाल, प्रदीप गोयल, सतीश बंसल, अरविंद शर्मा, शुभ गुप्ता, एडवोकेट हरिओम शर्मा, अशोक गर्ग, विकास बंसल, अमित मित्तल, सुदेश गुप्ता, हिमांशु रस्तोगी, प्रमोद गोयल, मनजीत, मोहित बंसल, कमल मिश्रा, संजीव गोयल, रवि सिंहल, अरुण मास्टर जी, सुभाष चंदेल, कुश सहित अनेक जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

सम्पूर्ण कार्यक्रम शांतिपूर्ण, अनुशासित एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हुआ। मंदिर समिति एवं श्री सरस्वती प्रेम स्मृति ट्रस्ट द्वारा आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी श्रद्धालुओं, प्रशासन एवं सहयोगी संस्थाओं के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

Share.

About Author

Leave A Reply