Tuesday, September 17

आईजी व आयुक्त ने लिया मतगणना केन्द्र सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में बने स्ट्रांग रूम का जायजा

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ, 13 अप्रैल। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत आज आईजी नचिकेता झा व आयुक्त सेल्वा कुमारी जे0 द्वारा मतगणना केन्द्र सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में मतदान के पश्चात् ईवीएम जमा कराने हेतु बनाये गये स्ट्रांग रूम का जायजा लिया गया तथा मतगणना केन्द्र की अन्य तैयारियो यथा सीसीटीवी कैमरा, प्रकाश व्यवस्था, मतगणना हॉल, मतगणना टेबल, बैठने की व्यवस्था, मतपेटिका/ईवीएम जमा करने तथा टेबिल तक पहुंचाने, वाहन पार्किंग आदि की समीक्षा की गई।

आयुक्त महोदया द्वारा ईवीएम जमा कराने संबंधी कार्मिक की डयूटी तथा उसका प्रशिक्षण पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। आईजी ने कहा कि मतगणना केन्द्र पर सुरक्षा व्यवस्था के तहत सभी तैयारियां पूर्ण की जाये।

जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने वेबकास्टिंग कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर वहां की जा रही तैयारियो का जायजा लिया व संबंधित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

Share.

About Author

Leave A Reply