मेरठ 07 दिसंबर (प्र)। जिलाधिकारी दीपक मीणा जी की अध्यक्षता में गठित जिलास्तरीय स्थाई समिति की एक बैठक आज प्रातः 11 बजे बड़े ही सद्भावनापूर्ण माहौल में डीएम के कैंप कार्यालय पर जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार के संचालन में शुरू हुई। सदस्य अंकित बिश्नोई पूजा शर्मा के प्रतिनिधि राजीव शर्मा कुवंर खुर्शीद आलम अराती बिश्नोई के प्रतिनिधि के रूप में रवि कुमार बिश्नोई अभिषेक कुमार गौतम के प्रतिनिधि के रूप में अश्वनी जौहरी सहित ललित गोस्वामी आदि की मौजूदगी में हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। जिन्हें बड़े ही साकारात्मक रूप में लेते हुए श्री दीपक मीणा द्वारा रखी गई समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान कराने का भरोसा दिलाया।

बैठक में जिलास्तरीय स्थाई समिति की बैठक हर माह कराने आयुषमान कार्ड में आ रही समस्याऐं दूर कराने मंगलपांड़े नगर स्थित प्रेस क्लब की ईमारत में सुधार के जल्द प्रयास शुरू करने के साथ ही विज्ञापन वितरण पत्रकारों की अन्य समस्याओं टोल शुल्क शस्त्र लाईसेंस तथा आरएनआई से संबंध पोर्टल का संज्ञान लेने पर विचार हुआ। तथा मांग की गई कि बैठक में सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित हो ऐसे प्रयास किये जाए। तथा थानों में जो पत्रकार सही में है उनकी की जाने वाली अवहेलना और थानेदारों की कार्यप्रणाली में सुधार की बात भी उठी। इस दौरान जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा ने सूचना अधिकारी सुमित कुमार से कहा कि पत्रकार और संपादकों से संबंध कोई भी समस्या हो वो लिखित में भेजे उस पर तुरंत कार्रवाई कराई जाएगी। तथा पत्रकारों और संपादकों का सम्मान कायम रहे इस बात का ध्यान रखने के साथ साथ उसके प्रयास भी किये जाएंगे। सदस्यों द्वारा और भी कई सुझाव दिये गये जिन पर कार्रवाई करने की सहमति पर समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी जी ने साकारात्मक रूख अपनाया।
