Monday, January 26

शिक्षा के साथ ही समाज सेवा राजनीति और सौर ऊर्जा के क्षेत्र में प्रथम रूप से कार्य करते रहे डा0 कर्मेन्द्र सिंह ने गुरूतेग बहादुर पब्लिक स्कूल से ली विदाई

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 30 दिसंबर (दैनिक केसर खुशबू टाइम्स)। एक समय में जनपद और प्रदेश के बड़े सत्ताधारी दल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा समाज के हर वर्ग के चहेते और सभी क्षेत्रों में सर्वमान्य रूप से निस्वार्थ सेवाभाव से सक्रिय रहे डा0 कर्मेन्द्र सिंह ने 1984 में शिक्षक के रूप में वेस्ट एण्ड रोड स्थित गुरूतेग बहादुर पब्लिक स्कूल से अपने जीवन की शुरूआत की और गत दिवस यही से एक सफल प्राधानाचार्य और सबके चहेते शिक्षक के रूप में उनके द्वारा विदाई ले ली गई। बताते चले कि 2 मई 2022 को दूसरी बार गुरूतेग बहादुर में प्रधानाचार्य के पद पर अपनी पारी की शुरूआत करते हुए लगभग 3 साल 7 महीने प्रिंसीपल रहकर बीते दिवस जब उनकी विदाई हुई तो शिक्षक और छात्र सभी भावुक हो गये। और उन्होंने अपने प्रिय प्रधानाचार्य को खुशियों भरे माहौल में शानदार विदाई दी। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन इन्द्रजीत सिंह सालवान व सहयोगी टीचरों ने उनके खुशहाल परिवारिक जीवन व स्वस्थ रहने की कामना करते हुए भाव विहीन माहौल में कहा कि डा0 कर्मेन्द्र सिंह जी हम हमेशा आपके साथ रहेंगे तथा आपके साथ जो काम करने का मौका मिला वो हमेशा याद रहेगा।

डा0 कर्मेन्द्र सिंह गुरूतेग बहादुर पब्लिक स्कूल सहित अनेक नये पुराने इन्टर कालेजों में प्रधानाचार्य रहकर सफलता से काम कर चुके और उनका रिकॉर्ड रहा कि जहां भी उन्होंने चार्ज संभाला वहां छात्रों की संख्या और स्कूल का सम्मान बढ़ता चला गया।

डा0 कर्मेन्द्र सिंह जी के सान्धिय में कुछ समय शिक्षा प्राप्त कर चुके सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए के संस्थापक राष्ट्रीय महामंत्री मजीठिया बोर्ड यूपी के पूर्व सदस्य अंकित बिश्नोई का कहना है कि डा0 कर्मेन्द्र सिंह सर सख्त लेकिन बच्चों के हित में सोचने और उन्हें आगे बढ़ने का मौका उपलब्ध कराने में हमेशा महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे। उनके जैसे शिक्षक व प्रधानाचार्य की देश में उच्चस्तरीय शिक्षा के लिए बहुत आवश्यकता है। फिल्म अभिनेता कबीर सिंह संपादक पत्रकार अंकित बिश्नोई फिल्म अभिनेता गिरीश थापर अन्नपूर्णा ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष ब्रजभूषण गुप्ता लाला रामानुज दयाल वैश्य बाल सदन के मंत्री हर्ष वर्धन बिट्टन एडवोकेट तिलक पुस्तकालय व वाचनालय के अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह धामा एडवोकेट मंत्री चौधरी यश पाल सिंह एडवोकेट सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए के राष्ट्रीय संगठन मंत्री पूर्व उपनिदेशक सूचना सुरेन्द्र शर्मा संपादक पत्रकार आरकेबी फाउंडेशन के संस्थापक रवि कुमार बिश्नोई राजनेता दीपक शर्मा प्रशांत कौशिक आदि ने भी उनके सुखमय भविष्य व स्वस्थ रहने की कामना की है। इन्होंने आग्रह किया है कि सेवा निवृत्ति के बाद भी डा0 कर्मेन्द्र सिंह अगर खाली न बैठकर समाज हित में काम करने के साथ साथ अगर कोई अपना स्कूल जनपद में बच्चों को उच्च स्तरीय शिक्षा उपलब्ध कराने और इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए चलायेंगे तो सबका सहयोग उनके साथ रहेगा। स्मरण रहे कि डा0 कर्मेन्द्र सिंह के शिक्षक और प्रधानाचार्य के रूप में पढ़ाये गये छात्रों में से कई देश विदेश में प्रमुख स्थानों पर विराजमान है कुछ बड़े उद्योगपति है तो कुछ प्रकाशन के क्षेत्र में कई मीडिया आदि क्षेत्र में काम कर समाज को प्रगति की ओर ले जाने का प्रयास भी कर रहे हैं।

Share.

About Author

Leave A Reply