मेरठ 08 अक्टूबर (प्र)। दिल्ली- देहरादून हाईवे पर यातायात के भारी दबाव तथा जाम की समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार ने इसके सिक्स लेन निर्माण की अनुमति प्रदान की है। पहले चरण में मेरठ के परतापुर से मुजफ्फरनगर बाईपास के अंतिम छोर तक लगभग 80 किमी के हिस्से के लिए डीपीआर तैयार करने का आदेश दिया गया है। कंसलटेंट एजेंसी ने ड्रोन सर्वे की तैयारी की है, लेकिन उसे तीन महीने में भी जिला प्रशासन से अनुमति नहीं मिल पाई। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) के पत्र पर कमिश्नर ने भी जिला प्रशासन को आदेश दिया है। माना जा रहा है कि जल्द यह अनुमति मिल जाएगी। जिसके बाद कंसलटेंट एजेंसी अपना सर्वे शुरू कर देगी।
वीकेंड पर रहता है वाहनों का भारी दबाव
वीकेंड पर शुक्रवार शाम से सोमवार दोपहर तक दून हाईवे से गुजर पाना मुश्किल होता है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने इस हाईवे के सिक्स लेन निर्माण का प्रस्ताव मंत्रालय को जिम्मेदारी मैसर्स एफपी इंडिया प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड को सौंपी गई है। डीपीआर तैयार करने के लिए कंसलटेंट एजेंसी हाईवे के मध्य से दोनों ओर 65 मीटर चौड़े कारिडोर का सर्वे ड्रोन की मदद से करेगी।
ड्रोन सर्वे में कैद हो जाएंगे भवन, पेड़ और रजवाहे
कंसलटेंट एजेंसी के परियोजना प्रमुख रामपाल सिंह सैनी ने बताया कि सिक्स लेन हाईवे की डीपीआर बनाने के लिए मौजूदा हाईवे के मध्य से दोनों और 65 मीटर चौड़े कारिडोर का मानव
15 दिन में पूरा हो जाएगा सर्वे का कार्य
एनएचएआइ के परियोजना निदेशक द्वारा ड्रोन सर्वे की अनुमति के लिए मेरठ और मुजफ्फरनगर के जिला प्रशासन को जून महीने में पत्र भेजा गया था, लेकिन कांवड़ यात्रा व अन्य कारणों के चलते यह अनुमति नहीं मिल सकी। सितंबर महीने में एनएचएआइ ने मंडलायुक्त को पत्र लिखा। जिसपर कमिश्नर हृषिकेश भास्कर यशोद ने जिलाधिकारी को अनुमति दिलाने के लिए निर्देशित किया है। कसलटेंट एजेंसी के अधिकारियों की मानें तो अनुमति के लिए रिपोर्ट मांगी जा रही है। लगभग 15 दिन में यह सर्वे कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
डीएम डा. वीके सिंह का कहना है कि ड्रोन सर्वे की अनुमति के लिए संबंधित विभागों से रिपोर्ट मांगी गई है। जल्द सर्वे के लिए अनुमति प्रदान की जाएगी।