Sunday, July 6

राजरानी होटल में दबिश के दौरान खुफिया दरवाजे और एसी के डक से निकलकर भागे आरोपी

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 10 अप्रैल (प्र)। भाजपा नेता अंकित मोतला के होटल पर दबिश की जानकारी अफसरों ने दौराला इंस्पेक्टर, दादरी चौकी पुलिस और दौराला पुलिस को नहीं लगने दी। देर रात अफसरों और कई थानों से पुलिस कर्मियों की टीम बनाकर दबिश कराई गई और बड़ी संख्या में आरोपी धरे गए।

कुछ आरोपी अलमारी के पीछे बने खुफिया दरवाजे और कुछ एसी के डक से निकलकर खेतों से होते हुए फरार हो गए। हालांकि इनके वाहन यहीं होटल पर छूट गए। पुलिस ने 31 आरोपियों की गिरफ्तारी की। इतनी बड़ी संख्या में गिरफ्तारी होने की सूचना पर पुलिस लाइन से बंदी वाहन भेजा गया। इसी में आरोपियों को थाने लाया गया।

एसएसपी ने रात को हुई कार्रवाई के समय एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, एसपी क्राइम अवनीश कुमार सीओ दौराला प्रकाश चंद अग्रवाल को भेजा। पल्लवपुरम इंस्पेक्टर, एएचटीयू थाना प्रभारी, साइबर थाना प्रभारी समेत पांच थानों के इंस्पेक्टर, कुछ पुलिसकर्मियों को एसपी सिटी के साथ भेजा। दौराला इंस्पेक्टर उत्तम सिंह राठौर और दौराला पुलिस को इस कार्रवाई की भनक तक नहीं लगने दी गई। आरोपियों से 17 लाख एक हजार 50 रुपये बरामद किए।

इनके खिलाफ हुआ मुकदमा
होटल मालिक अंकित मोतला और तरुण मलिक समेत सालिम त्यागी निवासी सहारनपुर, राशिद निवासी सहारनपुर, मोहम्मद निवासी सिवाल खास जानी, विनोद कुमार निवासी कोतवाली मुजफ्फरनगर, शाहनवाज गंगोह सहारनपुर, सुनील चौहान निवासी मटौर दौराला, दिलशाद निवासी लावड़ दौराला, अनीश निवासी लिसाड़ी गेट मेरठ, विकास निवासी सिविल लाइन कोतवाली हरिद्वार, शौकीन उर्फ भूरा निवासी लावड़ इंचौली, मुताहिर निवासी सहारनपुर, शाकिर निवासी जहांगीराबाद बुलंदशहर, उमंग निवासी शेखपुरी जानी, रहीसुद्दीन निवासी श्यामनगर मेरठ, ईशु निवासी पल्लवपुरम, सदाकत निवासी अंबेहटा सहारनपुर, चांद निवासी श्यामनगर, दिलशाद निवासी कुकड़ा मुजफ्फरनगर, गुलफाम निवासी मुजफ्फरनगर, सालिम निवासी सहारनपुर, कृष्ण कुमार निवासी कोतवाली मुजफ्फरनगर, नकीब निवासी मुजफ्फरनगर, साबिर निवासी मुजफ्फरनगर, मौसम निवासी मुजफ्फरनगर, जाहिद निवासी मुजफ्फरनगर, नदीम निवासी मुजफ्फरनगर, खुर्शीद और नसीम निवासी मुजफ्फरनगर, इरशाद निवासी सहारनपुर, शमशेर निवासी चरथावल मुजफ्फरनगर, जाहिद निवासी मंडी सहारनपुर।

दौराला थानाक्षेत्र के हाईवे पर राजरानी होटल वार्ड 9 से निर्दलीय जिला पंचायत सदस्य उर्मिला देवी का बेटा अंकित मोतला का है। पुलिस की तरफ से एसएसआई संजय कुमार की ओर से होटल मालिक अंकित मोतला, पार्टनर तरुण मलिक सहित 34 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर सुभाष को सौंपी है।

देर रात एसएसपी ने थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर पूरे चौकी स्टाफ को लाइन हाजिर कर दिया है। अंकित भाजपा नेताओं से करीबी और पुलिस के संरक्षण में रोजाना होटल में 1 करोड़ का जुआ खिला रहा था। अंकित जिला पंचायत की बैठक में मां की जगह खुद जाता है।

वहीं देर रात अंकित ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया जिसमें कहा कि उसने होटल एक दोस्त तरुण को होटल किराए पर दिया। कहा कि वो भाजपा में नहीं है ये होटल तरुण चलाता है।

एसएसपी ने पहले रेकी कराई, फिर कराई दबिश
अंकित मोतला के होटल पर अवैध गतिविधियों और जुआ खिलाने की एक वीडियो रात के समय ही डीआईजी कलानिधि नैथानी के पास पहुंची थी। इसी वीडियो को एसएसपी डॉ. विपिन ताडा को भेजा गया था। रात को ही एसएसपी ने एक टीम बनाई। और रेकी के लिए तुरंत भेजा गया। होटल चिह्नित किया गया। रेकी करने के लिए एएचटीयू और साइबर क्राइम थाने से टीम भेजी गई थी। इसके बाद रात को तलाशी वारंट जारी किया गया और बड़ी टीम बनाकर दबिश कराई गई। कार्रवाई रात करीब 12 बजे के आसपास से शुरू हुई थी। रात को 1.20 पर दबिश शुरू की गई। आरोपियों की धरपकड़ और बाकी प्रक्रिया सुबह चार बजे तक चली।

वहीं सपाइयों ने इस मामले को लेकर हंगामा किया और अंकित को भाजपा नेता बताते हुए उसकी गिरफ्तारी करने की मांग उठाई। उधर आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष अंकुर चौधरी ने भी अंकित की गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन किया।
भाजपा नेता संगीत सोम ने भी सफाई देते हुए कहा उनके साथ लोग फोटो खिंचा लेते हैं इस युवक को वो नहीं जानते।

Share.

About Author

Leave A Reply