Thursday, November 21

पीवीएस माल की दूसरी मंजिल पर लगी आग, मची भगदड़

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 03 जून (प्र)। मेडिकल थाना क्षेत्र के पीवीएस माल की दूसरी मंजिल पर कूड़े के ढेर में आग लग गई। आग से सिनेमा और बाजार में अफरातफरी मच गई। दूसरी मंजिल पर लगे बोर्ड से धुआं बाहर आने पर बाहर खड़ीं सभी गाड़ियों को हटाया गया।
पीवीएस माल की दूसरी मंजिल से गत शाम पांच बजे धुआं निकलता दिखा। सुरक्षा गार्ड ने पुलिस चौकी पर पहुंचकर सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां कूड़े में आग लगी थी। पुलिस व कर्मचारियों ने अग्निशमन यंत्र की मदद से आग पर काबू पा लिया। आग बुझने के बाद सिनेमा में मौजूद लोगों को मैसेज देकर शांत किया गया। उसके बावजूद भी कुछ लोग सिनेमा से वापस आ गए थे। सीएफओ संतोष कुमार ने बताया कि दमकल की दो गाड़ियां तेजगढ़ी चौराहे तक पहुंच चुकी थीं। तब कंट्रोल रूम से सूचना आई कि आग पर काबू पा लिया गया।

पीवीएस माल में आग लगने से रविवार को बड़ा हादसा टल गया। हादसे के दौरान माल के अंदर और बाहर सैकड़ों लोग मौजूद थे। अगर आग पर कर्मचारी समय रहते काबू नहीं पाते तो अनहोनी हो सकती थी। आग की घटना के बाद दमकल की टीम मौके तक नहीं पहुंची, जबकि बिना फायर की एनओसी के ही पीवीएस माल संचालित हो रहा है। दमकल विभाग की तरफ से नोटिस भी जारी किया जा चुका है। माल संचालक की तरफ से एनओसी के लिए 15 दिन का समय मांगा गया है।

बताते चले कि मेडिकल थाना क्षेत्र स्थित पीवीएस माल में खासी भीड़ जुटती है। उक्त माल में दो बार पहले भी आग लग चुकी है। इसके बाद भी फायर एनओसी नहीं ली गई। सीएफओ संतोष कुमार राय ने बताया कि माल संचालक ने एनओसी के लिए मानक पूरे करने को 15 दिन का समय मांगा है। उसमें इस समय काम चल भी रहा है, जबकि माल के मैनेजर सचिन दावा कर रहे हैं कि उनके पास फायर की एनओसी है।

वहीं माल के बाहर पुलिस चौकी है। चौकी इंचार्ज छुट्टी पर गए हुए हैं। इसलिए एक दारोगा वहां मौजूद थे। उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ आग बुझाने में कर्मचारियों की मदद की। थाना प्रभारी सूर्यदीप ने बताया कि माल में आग की सूचना मिलने के बाद थाने से भी पुलिस बल भेजा गया था।

Share.

About Author

Leave A Reply