Thursday, November 13

जलालपुर में मंदिर के बाहर फायरिंग, एक को गोली मारी; नकाबपोश हमलावरों ने फूंकी बाइक

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 19 सितंबर (प्र)। काजीपुर क्षेत्र के 20-25 युवकों ने गुरुवार रात जलालपुर गांव में हमला कर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। दोपहर में हुए विवाद का बदला लेने को वारदात की गई। आरोपियों ने मंदिर के बाहर पीड़ित पक्ष को घेरकर फायरिंग की और सरियों से पीटा। एक युवक को गोली लगी है, जबकि छह घायल हो गए। इतना ही नहीं एक बाइक में आग लगा दी। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस ने पहुंचकर बाइक की आग बुझाई लेकिन तब तक बाइक जलकर पूरी खाक हो चुकी थी। गांव में तनाव को देखते हुए फोर्स तैनात है।

जलालपुर में मोहित सैनी के घर के बाहर गुरुवार दोपहर रोड़ी-डस्ट से भरा ठेला खड़ा था। आरा मशीन संचालक आसिफ पिकअप लेकर गली से गुजर रहा था। ठेला हटाने को लेकर दोनों में मारपीट हो गई। दोनों पक्षों ने थाने में समझौता कर लिया। रात करीब आठ बजे मोहित पक्ष के लोग मंदिर से बाहर आ रहे थे। तभी बाइक सवार 20-25 हमलावरों ने हमला कर फायरिंग कर दी। एक गोली कैलाश के पैर में लगी। आरोपियों ने मोहित, उसके पिता लटूर, भाई रोहित समेत छह को डंडों और रॉड से पीटा। मोहित को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। गांव में फोर्स लगाई गई है। आसिफ और उसके परिजनों समेत दर्जनों लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है, जिस पर मुकदमा दर्ज किया है।

ग्रामीण लोकेश ने बताया कि कुछ युवक बाइक पर आए थे। उन लोगों ने अचानक ही गांव में फायरिंग कर दी, गोली हमारे चाचा मोहित को लगी है। ये झगड़ा दिन में हुआ था तब फैसला भी हो गया था। झगड़ा गाड़ी हटाने की बात पर हुआ था। लगभग 5-7 बार फायरिंग हुई, लगभग 10 से 12 लोग ढाढा पहनकर आए थे सभी पर हथियार थे।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि गुरुवार दोपहर जलालपुर गांव में दो पक्षों में किसी बात पर विवाद हुआ। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराकर मामला खत्म कराया। इसी में एक पक्ष आसिफ कुछ लड़कों के साथ बाइक पर जलालपुर गांव आया। जहां इसने दूसरे पक्ष मोहित पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने मौके से आसिफ सहित अन्य 4 लोगों को पकड़ लिया। इस मामले की जांच में पुलिस की 3 टीमें लगाई गई हैं। अन्य साथियों की तलाश जारी है। मौके पर शांति है। एक व्यक्ति जिसका नाम मंगल है उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालत सामान्य है। जो गिरफ्तार किए गए लोग हैं उनसे पूछताछ जारी है।

Share.

About Author

Leave A Reply