Thursday, November 13

इनर रिंग रोड: अधिग्रहण करेगा पीडब्लूडी, मेडा देगा 100 करोड़

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 19 सितंबर (प्र)। हापुड़ रोड को दिल्ली और एनएच-58 से सीधे मिलाने के लिए प्रस्तावित 5.70 किलोमीटर लंबी इनर रिंग रोड के लिए अब लोक निर्माण विभाग जमीन का अधिग्रहण करेगा। मेडा जमीन अधिग्रहण के लिए 100 करोड़ रुपये लोक निर्माण विभाग को देगा। वहीं जमीन अधिग्रहण के लिए 62 करोड़ रुपये शासन से मिलने हैं।

लोक निर्माण विभाग ही अब जमीन अधिग्रहण के साथ ही इनर रिंग रोड का निर्माण भी करेगा। पूरी परियोजना पर करीब 457 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया गया है। इसमें जुर्रानपुर रेलवे फाटक पर हवा में लटके रेलवे ओवर ब्रिज को भी दोनों तरफ पुल बनाकर कनेक्ट किया जाना शामिल है।

इनर रिंग रोड से हापुड़ रोड को दिल्ली रोड, एनएच-58 को जोड़ा जाएगा। इनर रिंग रोड जुर्रानपुर फाटक से शताब्दीनगर आवासीय योजना, दिल्ली रोड और वेदव्यासपुरी योजना से एनएच-58 को सीधे मिलाएगी। इनर रिंग रोड करीब 5.70 किलोमीटर लंबी व 24 मीटर चौड़ी होगी। हापुड़ रोड से शताब्दीनगर तक 1.20 किलोमीटर, दिल्ली रोड से 4.50 किलोमीटर के दो हिस्से होंगे। मेडा की तरफ से इनर रिंग रोड का ड्रॉन सर्वे कराया जा चुका है।

मेडा वीसी संजय कुमार मीना का कहना है कि इनर रिंग रोड का एलाइनमेंट सर्वे कार्य पूरा हो गया है। मेडा जमीन अधिग्रहण के लिए 100 करोड़ रुपये लोक निर्माण विभाग को देगा। जमीन अधिग्रहण और सड़क निर्माण लोक निर्माण विभाग को करना है।

इन गांवों की ली जाएगी जमीन
इनर रिंग रोड के लिए पांच गांवों रिठानी, सुंदरा उर्फ पूठा, मोहम्मदपुर गुम्मी, जुर्रानपुर और जाहिदपुर बढ़ेरा की जमीन अधिग्रहण की जाएगी। इसमें 1.20 किलोमीटर लंबे सेक्शन मार्ग के लिए रिठानी और पूठा गांव की 27612 वर्गमीटर और 4.50 किलोमीटर लंबे सेक्शन मार्ग के लिए मोहम्मदपुर गुम्मी, जुर्रारनपुर, बुढेरा जाहिदपुर गांव की 1 लाख 19 हजार 444 वर्गमीटर जमीन खरीदी जाएगी।

Share.

About Author

Leave A Reply