Sunday, December 22

सोतीगंज समेत पांच चौकी प्रमारी दारोगा व इंस्पेक्टर लाइन हाजिर

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 03 जुलाई (प्र)। सोतीगंज में छापामारी के 12 दिन बाद चौकी प्रभारी सोतीगंज पर गाज गिर ही गई। एसएसपी ने सोमवार की देर रात उन्हें लाइन हाजिर कर दिया। वहीं मंगलवार को चार चौकी प्रभारी, नौचंदी थाने के इंस्पेक्टर क्राइम और सिविल लाइंस के एसएसआइ को लाइन हाजिर किया गया। सोतीगंज चौकी प्रभारी पर हुई कार्रवाई वहां वाहनों के कटान की तरफ इशारा कर रही है। हालांकि अफसर दावा कर रहे हैं कि लापरवाह पुलिसकर्मियों की थाना प्रभारियों से रिपोर्ट मांगने के बाद यह कार्रवाई हुई है।

एसएसपी डा. विपिन ताडा ने अपने पहले परिचय सम्मेलन में थाना प्रभारियों और सर्किल के सीओ को आदेश दिए थे कि लापरवाह पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट दें, जिन्हें थाने से हटाना चाहते हैं। सबसे पहले सदर बाजार थाना प्रभारी शशांक मिश्रा ने चौकी प्रभारी सोतीगंज जितेंद्र सिंह की रिपोर्ट दी है। सोमवार की रात जितेंद्र को कप्तान ने लाइन हाजिर कर दिया। बता दें कि 20 जून को कई थानों की पुलिस लगाकर सोतीगंज में छापामारी की गई थी। सूचना थी कि सोतीगंज में वाहनों का कटान शुरू हो गया है। हालांकि पुलिस ने पर्देदारी करते हुए इसे कबाड़ियों का सत्यापन करने का रूप दिया था। उसके 12 दिन बाद ही सोतीगंज चौकी प्रभारी पर कार्रवाई पुलिस की कार्यप्रणाली को झुठला रही है।

एसएसपी का कहना है कि विवेचना और काम के प्रति लापरवाही करने पर सोतीगंज चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर किया है। उसके अलावा परीक्षितगढ़ थाना प्रभारी ने दारोगा अक्षय निधि शर्मा को विवेचनाओं के प्रति लापरवाह बताते हुए एसएसपी को रिपोर्ट पेश की । तत्काल प्रभाव से एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया। इसी तरह से सिविल लाइंस थाने के एसएसआइ जय इंद्र जयंत, नौचंदी थाने के इंस्पेक्टर क्राइम राजकुमार, एल ब्लाक चौकी प्रभारी रोबिन कुमार, कोतवाली थाने की बुढ़ाना गेट चौकी प्रभारी सुमित उपाध्याय और सुभाष बाजार चौकी प्रभारी देवेंद्र मिश्रा को लाइन हाजिर कर दिया।

एसएसपी डा. विपिन ताडा का कहना है कि सभी थाना प्रभारी और सर्किल के सीओ से उनके अधीनस्थ काम करने वाले लापरवाह पुलिसकर्मियों की सूची मांगी गई है, वह चाहे बीट का सिपाही हो, या चौकी इंचार्ज तथा थाना प्रभारी। रिपोर्ट मिलने के बाद सभी पर कार्रवाई की जाएगी।

Share.

About Author

Leave A Reply