Sunday, December 22

महामंडलेश्वर यतींद्रानंद महाराज बोले-कांवड़ यात्रा के लिए हो बोर्ड का गठन

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ, 02 जुलाई (प्र)। हरिद्वार से दिल्ली जाते हुए जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यतीन्द्रानंद गिरि महाराज श्रम कल्याण परिषद के पूर्व अध्यक्ष पंडित सुनील भराला के आवास पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि श्रावण मास में कांवड़ यात्रा का काफी महत्व है, भगवान शिव की आराधना को लेकर शिव भक्त कांवड़ लाते हैं। अब यह यात्रा राष्ट्रीय पर्व बन गई है। यूपी और उत्तराखंड सरकार को कांवड़ यात्रा को लेकर बोर्ड का गठन करना चाहिए। लोकसभा चुनाव में भाजपा की कम सीट पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के अहंकार और अति आत्मविश्वास के कारण आई।

उन्होंने कहा कि यात्रा को लेकर बोर्ड का गठन होना चाहिए, साथ ही दोनों राज्यों की सरकार बोर्ड को फंड भी दे। इसके अलावा यात्रा के दौरान शिविर लगाने वाले लोगों को सुविधाएं दी जाए और सड़कों पर जगह जगह शौचालय की व्यवस्था हो। भाजपा के कम सीट आने के सवाल पर कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के अहंकार और अति आत्मविश्वास कम सीट आने का कारण रहा। 400 पार का नारा अति आत्मविश्वास था, मूल कैडर के कार्यकर्ताओं की अनदेखी की गई और बाहर से आने वाले लोगों को तवज्जों दी गई। कहा कि आरएसएस से किनारा कर सबसे बड़ी भूल की। संघ समाज की जड़ों तक पहुंचा हुआ है। संघ के साथ मिलकर ही पार्टी अपने मुकाम तक पहुंच सकती है। कहा कि लोगों ने पार्टी के अति आत्मविश्वास को देखते हुए सोचा सरकार तो आ रही है, इसलिए वोट कम दिया। यदि, यह अति आत्मविश्वास ना होता तो वोट प्रतिशत बढ़ता और नतीजे कुछ ओर ही होते। पल्लवपुरम पहुंचने पर भाजपा नेता अजय भारद्वाज भराला अमृत भारद्वाज, राजीव भारद्वाज, शुभम शर्मा आदि ने स्वागत किया।

Share.

About Author

Leave A Reply