मुंबई 28 जुलाई। बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के Ex हसबैंड संजय कपूर का जून महीने में निधन हो गया था। वह अपने पीछे 30 हजार करोड़ की प्रॉपर्टी छोड़े गए हैं जिसे लेकर अब विवाद हो रहा है। मालूम हो कि संजय की मौत के बाद उनकी मां रानी ने दावा किया कि सोना ग्रुप और उससे जुड़ी आलीशान संपत्ति में उनका मैजॉरिटी स्टेक (हिस्सेदारी) है।
इसी के साथ उन्होंने शेयर होल्डर्स के साथ एक लेटर भी शेयर किया है जिसमें दावा किया गया कि उनके बेटे की मौत की शोक सभा में उन्हें कुछ डॉक्युमेंट्स पर साइन करने के लिए मजबूर किया गया था। अब लेटेस्ट रिपोर्ट ये है कि करिश्मा ने कंपनी से बच्चों का हिस्सा मांगा है। ऐसी रिपोर्ट्स को लेकर अभी तक करिश्मा ने रिएक्शन नहीं दिया।
संजय की मां रानी ने लेटर में लिखा है, ‘मुझे बताया गया है कि कुछ लोग खुद को कंपनी का सबसे बड़ा शेयर होल्डर्स बता रहे हैं, क्योंकि वे कंपनी में परिवार को रिप्रेजेंट करने का दावा कर रहे हैं। पर मेरे बेटे की मौत के बाद जब मैं मानसिक और इमोशनल रूप से कमजोर थी, तब दबाव में मुझसे साइन कराए गए डॉक्युमेंट का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है।’
बता दें कि करिश्मा और संजय की शादी साल 2003 में हुई थी, लेकिन साल 2016 में दोनों का तलाक हो गया। करिश्मा ने संजय और उनकी मां पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। ये भी दावा किया था कि संजय ने उन्हें हनीमून के दौरान अपने दोस्तों के साथ सोने के लिए मजबूर किया था। दूसरी तरफ संजय ने एक्ट्रेस पर पैसों के लिए उनसे शादी करने का आरोप लगाया था।
संजय ने तलाक के बाद दी थी इतनी एलिमनी
रिपोर्ट्स के अनुसार, करिश्मा और संजय के दो बच्चे हैं- समायरा और कियान। तलाक के बाद करिश्मा को बच्चों की पूरी कस्टडी दे दी गई। उनके बीच जो समझौता हुआ, उसमें संजय के पिता की जो मुंबई में प्रॉपर्टी थी, वो करिश्मा के नाम कर दी गई थी। इसके अलावा संजय ने समायरा और कियान के लिए 14-14 करोड़ के ब्रांड खरीदे, जिनमें से हर बॉन्ड के लिए बच्चों की आर्थिक सिक्योरिटी के लिए 10 लाख रुपये का सालाना भुगतान शामिल है।