Sunday, December 22

पी एस आर्केड गढ़ रोड पर खुले हल्दीराम के सड़े हुए निकले समोसे ,संचालक के दुर्व्यवहार और ललचीपन के चलते हल्दीराम कंपनी हो रही है बदनाम

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 20 जून – मानचित्र के नाम पर उसके विपरीत अवैध निर्माण करने के लिए चर्चित साशन की निर्माण नीति के विरुद्ध शोरूम खड़ा कर उसमे हल्दीराम का रेस्टोरेंट चला रहे है तथा पिछले दिनो एम्प्लीफायर के नाम से चर्चित अवैध बार में गलत तरीके से बिना लाइसेन्स के शराब पिलाने एवं रिटेल शॉप बताए जाने वाली जगह में चल रहे भव्य भवन में बैठे इस अवैधनिरमाण करता का एक नया करनामा आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है बताते है की किसी सचिन गर्ग नामक व्यक्ति ने इसके यहाँ से समोसे ऑर्डर किए थे जो अंदर फंगस लगे और सड़े हुए निकले ।

उसने जब इसकी शिकायत की तो खबर के अनुसार आउटलेट के संचालक द्वारा उस से दुर्व्यवहार किया गया ।इस संदर्भ में कई विडियो वायरल हो रहे है बताते चलें की पूर्व में भाजपा नेता अंकित चौधरी द्वारा भी इसके अवैध निर्माण आदि की शिकयात की गयी थी तथा मौखिक सूत्रो का कहना है की ऐसे कई प्रकरण पूर्व में होने की चर्चा भी है ।

जानकारो का कहना है की अगर पी एस अरकड़े की अवैध बिल्डिंग में खुले  हल्दीराम आउटलेट गढ़ रोड के संचालक अगर उपभोगता सचिन गर्ग की बात ध्यान से सुनकर उस पर कार्यवाही करते तो शायद देश की नामी खाद्य पदार्थ कंपनी हल्दीराम की बदनामी जो समोसा खराब होने के चलते विडियो वायरल होने से हो रही है वो शायद नहीं होती ।

हल्दीराम कंपनी के मालिक देखे की अवैध निर्माण का सही मानचित्र इसने कहाँ से प्राप्त कर कंपनी के किए गए आवेदन में लगाया इस संदर्भ में जारी वायरल विडियो  व फोटो संलग्न है ।

Share.

About Author

Leave A Reply