Friday, August 29

यूपी में रक्षाबंधन पर 30 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

Pinterest LinkedIn Tumblr +

लखनऊ 09 अगस्त। राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार रुक रुककर बारिश से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। बारिश का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के पूर्वी संभाग में नौ अगस्त को कई जगहों पर और 10 अगस्त को कुछ जगहों पर भारी बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। विभाग ने आज 30 जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया है।

पिछले 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 7 मिलीमीटर के सापेक्ष 24.7 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 255% अधिक है. वहीं पश्चिम उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 8 मिलीमीटर के सापेक्ष 0.9 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 89% कम है. बीते 24 घंटे में अयोध्या में सबसे ज्यादा बारिश हुई. अयोध्या में 111, गोंडा में 98.5, सुल्तानपुर में 85.7, बाराबंकी में 81, बहराइच में 54 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई.

आईएमडी ने 9 अगस्त से 11 अगस्त को राज्य के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना के मद्देनजर येलो अलर्ट जारी किया है। आज प्रदेश के बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, लखीमपुर खीरी, फरुखाबाद, कत्रौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, विजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, महोबा, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है।

इन जिलों में भारी बारिश के आसार
मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, महोबा, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा कानपुर नगर, उन्नाव, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड और बांदा में बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार जताए गए हैं। मथुरा, चित्रकूट, फतेहपुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, गौतमबुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना है।

12 अगस्त से फिर तेज होंगे बादल
इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, महोबा, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार जताए गए हैं। मौसम विभाग का कहना है कि 8 अगस्त के बाद 2-3 दिन वर्षा की तीव्रता में हल्की कमी आएगी। हालांकि, 12 अगस्त से एक बार फिर बारिश की गतिविधियां तेज होने की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि गरज-चमक और बिजली गिरने के दौरान सुरक्षित स्थान पर रहें और अनावश्यक रूप से खुले क्षेत्रों में न निकलें।

Share.

About Author

Leave A Reply