अलीगढ़ के पबारसी क्षेत्र के नंगला पटवारी के एक युवक द्वारा मंदिर में भगवान शिव की मूर्ति के साथ आपत्तिजनक हरकत की पोस्ट डालकर अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया गया। इस बारे में वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और मौलाना आजाद नगर निवासी अब्दुल रहीम द्वारा अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर डाली गई पोस्ट की जांच शुरु कर दी गई। केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा ऐसी हरकतों पर रोक लगाने व भाईचारा बनाने के लिए भरपूर प्रयास किए जा रहे हैं। उसके बाद कोई ना कोई व्यक्ति आए दिन ऐसी हरकत जरुर कर देता है जिससे आपसी मनमुटाव बढ़ने और सदभावना को समाप्त करने की कोशिश की जा सकती है। सवाल यह उठता है कि हर व्यक्ति को शांति और सदभाव से भयमुक्त वातावरण में जीने और सांस लेने का अवसर उपलब्ध कराने में सरकार कोई कोताही नहीं रख रही है। मगर फिर भी ऐसी घटनाएं क्यों हो रही हैं और अधिकारियों का सूचना तंत्र इतना कमजोर क्यों हो रहा है कि उन्हें ऐसे मामलों का समय रहते पता नहीं चल पाता। केंद्रीय और प्रदेश सरकार के गृहमंत्री जी ऐसी घटनाएं शांतिप्रिय व्यक्ति को सोचने के लिए मजबूर कर रही हैं और उनके दिमाग पर इसका गलत असर पड़ रहा है। मेरा मानना है कि ऐसे मामलों में जो भी शांति भंग करने की कोशिश करे उसके खिलाफ कार्रवाई हो और उसका ऐसा संदेश हो कि कोई भी यह नहीं समझे कि उसे जानबूझकर टारगेट बनाया जा रहा है जबकि ऐसे मामलों में नजरअंदाज किया जाता है।
(प्रस्तुतिः- रवि कुमार बिश्नोई संपादक दैनिक केसर खुशबू टाइम्स मेरठ)
गृहमंत्री जी दें ध्यान! समाज में भय और असंतोष पैदा करने वाले लोगों को चाहे वह कोई भी हो उसके विरूद्ध हो सख्त कार्रवाई
Share.