Wednesday, February 12

रिटायर्ड बैंक मैनेजर के लॉकर से 20 लाख के जेवर गायब

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 22 मई (प्र)। पल्लवपुरम के पल्हैड़ा स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में रिटायर्ड बैंक मैनेजर के लॉकर से करीब 20 लाख रुपये कीमत के सोना, चांदी और डायमंड के गहने चोरी हो गए। पीड़ित रिटायर्ड बैंक मेनेजर ने पुलिस को सूचना दी है। पल्लवपुरम फेज-वन स्थित बी-132 निवासी सलीमुद्दीन खान ने बताया कि वह दौराला में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से बैंक मैनेजर पद से रिटायर्ड हैं। वर्ष 2006 में सलीमुद्दीन खान ने पल्हैड़ा स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में एक लाकर ले लिया था। जिसमें सलीमुद्दीन ने बेटी डा. नीतिमा, पत्नी अमीर फातिमा, बेटे यूसुफ व पुत्रवधु के करीब 20 लाख रुपये कीमत के सोने, चांदी व डायमंड के गहने रखे हुए थे।

सलीमुद्दीन खान ने बताया कि वह काफी दिनों से आंखों की बीमारी से परेशान हैं। घर पर अकेले रहते हैं। बैंक लॉकर में जब भी उन्हें कोई सामान रखना अथवा लेना होता है तो वह किसी बैंक कर्मचारी को ले जाते हैं। कहा कि मंगलवार को बेटी डा. नीलिमा को अपने गहने की आवश्यकता थी। जब रिटायर्ड मैनेजर बेटी के साथ बैंक पहुंचे तो लॉकर खुला मिला, जिसमें गहने मौजूद नहीं थे। बैंक मैनेजर और अन्य कर्मचारियों से जानकारी की, मगर कोई कुछ नहीं बता सका। पीड़ित को। बैंक के अधिकारी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। उन्होंने मामले की जानकारी पीआरवी को दी। मौके पर पहुंची पीआरवी व मोदीपुरम चौकी इंचार्ज ने घटना की जानकारी लेकर बैंक कर्मचारियों से पूछताछ की। पूछताछ में पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली। पीड़ित सलीमुद्दीन खान ने पल्लवपुरम थाने पहुंच कर पुलिस को जानकारी देते हुए तहरीर दी।

थाना प्रभारी पल्लवपुरम मुन्नेश कुमार ने कहा कि पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। दोनों पक्षों से बात होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत करा दिया है।

वहीं भारतीय स्टेट बैंक, पल्हैड़ा, मोदीपुरम मैनेजर रश्मि का कहना है कि चोरी के आरोप गलत हैं। संबंधित महिला दो साल, तीन माह बाद बैंक में आई हैं। तब भी महिला के बैंक रजिस्टर में इन-आउट के साइन हैं। इस मामले में बैंक अपनी जगह सही है। ग्राहक की संतुष्टि के बाद ही वह रजिस्टर पर साइन करते हैं।

Share.

About Author

Leave A Reply