Wednesday, October 15

1 करोड़ रूपये जीतने का मौका चूक गई कशिश

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मुंबई 14 अगस्त। अभिनेता अमिताभ बच्चन के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सीजन 17 में दिल्ली से आईं कंटेस्टेंट कशिश सिंघल पहली करोड़पति बनते-बनते रह गईं। एक करोड़ रुपये के सवाल के जवाब में पक्का कन्फर्म न होने के कारण उन्होंने जवाब देना उचित नहीं समझा और समझदारी भरा फैसला लेते हुए 50 लाख रुपए जीते। हालांकि वो इस सीजन में 1 करोड़ रुपए के सवाल तक पहुंचने वाली पहली कंटेस्टेंट बनीं। इससे पहले ‘फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट’ राउंड जीतने के बाद दो कंटेस्टेंट Kashish Singhal और Harshit Sharma ‘Jaldi 5’ में पहुंचे थे। कशिश ने ‘Jaldi 5’ के सभी सवालों का सही जवाब देकर हॉट सीट पर अपनी जगह बनाई थी।

हालांकि वह विसिगोथ्स के राजा से जुड़े 1 करोड़ रुपये के सवाल पर अटक गईं. यह सवाल था – ‘विसिगोथ्स के किस राजा ने शहर पर से घेराबंदी हटाने के लिए फिरौती के तौर पर काली मिर्च मांगी थी, जिसका प्राचीन रोम आमतौर पर भारत से व्यापार करता था?’

विकल्प थे – A) लुडोविक, B) एमेरिक, C) अलारिक और D) थियोडोरिक. कशिश सिंघल के पास केवल एक ही लाइफलाइन बची थी. उन्होंने इसके लिए ‘संकेत सूचक’ का इस्तेमाल किया. हालांकि वह जवाब को लेकर कनफर्म नहीं थीं. आखिरकार उन्होंने खेल छोड़ने का फैसला किया और केवल 50 लाख रुपये ही घर ले गईं.

इसका सही जवाब था ऑप्शन C – अलारिक. खैर कशिश सिंघल एक अच्छी रकम जीतने में कामयाब रहीं जिससे उन्हें अपने का 15 लाख रुपये का कर् चुकाने में मदद मिलेगी. उन्होंने अपने शानदान ज्ञान और विनम्र स्वभाव से अमिताभ बच्चन को इंप्रेस किया. उनकी भावुक कहानी सुनकर स्टूडियो में मौजूद कई लोगों की आंखें नम हो गईं. केबीसी 17 में अपनी बेटी की उपलब्धि के बारे में जानकर उनके पिता भी खुश और भावुक हो गए.

कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 17 में करोड़पति बनने से चूकने वाली कंटेस्टेंट कशिश सिंघल दिल्ली की रहने वाली हैं और वह अपने परिवार पर करीब 15 लाख का कर्ज उतारने के लिए इस शो में आईं थीं। हॉटसीट में जगह बनाने के बाद कशिश ने कहा भी था कि ‘केबीसी के हॉटसीट पर मैं अपने मम्मी-पापा का सपना पूरा करना चाहती हूं’। अपनी मेहनत से उसने यह कर भी दिखाया। बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए कशिश ने 50 लाख रुपये जीते। जीतने के बाद कशिश ने नेशनल टीम पर कहा कि अब इस जीते गए पैसों से उनके घर का कर्ज उतर जाएगा। उनकी कहानी ने अमिताभ के साथ साथ दर्शकों को भी भावुक कर दिया।

Share.

About Author

Leave A Reply