Wednesday, April 23

काशवी, चरणी और शुचि पहली बार भारतीय महिला क्रिकेट टीम में शामिल

Pinterest LinkedIn Tumblr +

नई दिल्ली 09 अप्रैल। महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में शानदार प्रदर्शन करने वाली तेज गेंदबाज काशवी गौतम और बाएं हाथ की स्पिनर श्री चरणी को पहली बार भारत की राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है।

इन दोनों के अलावा शुचि उपाध्याय भी वनडे टीम में नया चेहरा होंगी। बीसीसीआई की महिला चयन समिति ने हरमनप्रीत कौर की अगुआई में श्रीलंका में 27 अप्रैल से 11 मई तक होने होने वाली त्रिकोणीय सीरीज के लिए मंगलवार को 15 सदस्यीय टीम घोषित की। स्मृति मंधाना उप कप्तान होंगी। टूर्नामेंट की तीसरी टीम दक्षिण अफ्रीका होगी। हरमनप्रीत को जनवरी में आयरलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए आराम दिया गया था। दिसंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान हरमन के घुटने में चोट लगी थी। उन्होंने पिछले महीने डब्ल्यूपीएल में वापसी की थी। मुंबई की टीम उनकी कप्तानी में चैंपियन बनी थी। स्नेह राणा, यास्तिका भाटिया, अरुंधति रेड्डी और अमनजोत कौर भी वापसी हुई है।

शेफाली को फिर जगह नहीं : ओपनर शेफाली वर्मा की फिर टीम में जगह नहीं मिली है। वह पिछले साल अक्तूबर के बाद से टीम से बाहर चल रही हैं। इस 21 वर्षीय खिलाड़ी ने डब्ल्यूपीएल में 152.76 की स्ट्राइक रेट से 304 रन बनाए थे।

वह सर्वाधिक रन बनाने वाले में चौथे नंबर पर थी। चोटिल होने के कारण तेज गेंदबाज रेणुका सिंह और टिटास साधु के नाम पर विचार नहीं किया गया। रेणुका आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में भी बाहर थीं।

यह सीरीज तीनों टीमों के लिए अहम है क्‍योंकि इसके बाद सितंबर-अक्‍तूबर में भारत में वनडे विश्‍व कप खेला जाना है.

भारतीय टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्‍मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रॉड्रिग्‍स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, काश्‍वी गौतम, स्‍नेह राणा, अरूंधति रेड्डी, तेजल हसनबिस, श्री चरणी, सुचि उपाध्‍याय

सीरीज का कार्यक्रम
27 अप्रैल भारत बनाम श्रीलंका
29 अप्रैल भारत बनाम द. अफ्रीका
02 मई श्रीलंका नाम द. अफ्रीका
04 मई भारत बनाम श्रीलंका
07 मई भारत बनाम द. अफ्रीका
09 मई श्रीलंका बनाम द. अफ्रीका
11 मई फाइनल

Share.

About Author

Leave A Reply