Saturday, September 7

मंदिर से लड्‌डूगोपाल की चोरी, महिलाओं ने फर्जी राजफाश की बात कहकर लगाये नारे

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 25 सितंबर (प्र)। तीन दिन पहले प्रवेश विहार स्थित गोलोकधाम खाटू श्याम मंदिर से चोरों ने लड्डू गोपाल की मूर्ति सहित अन्य सामान चोरी कर लिया था। पुलिस रविवार ने चोरी का खुलासा करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। चोरी का माल भी बरामद हुआ। पता चलने पर क्षेत्र की महिलाएं थाने पहुंची और अपने मंदिर के लड्डू गोपाल होने से इनकार कर दिया। उन्होंने फर्जी राजफाश करने का आरोप लगाया। प्रवेश विहार निवासी सुमन गर्ग पत्नी राजकुमार गर्ग ने बताया कि उनके घर के बराबर में गोलोकधाम खाटू श्याम मंदिर है। मंदिर का एक गेट उनके घर के अंदर भी लगा है और वहीं मंदिर की देखरेख करती है। सुमन ने बताया कि 22 सितंबर की सुबह छह बजे चोरों ने मंदिर से लडडू गोपाल की मूर्ति सहित अन्य सामान चोरी कर लिया था। चोरी की वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में आ गई थी। कैमरे चेक करने पर देखा तो उसमे शेरगढ़ी निवासी एक युवक चोरी करते हुए दिखाई दिया।

भगवान की मूर्ति चुराने पहुंचे चोर ने मंदिर में घुसकर पहले पूजा पाठ कर प्रसाद चढ़ाया। हाथ जोड़कर भगवान से अपने पाप की माफी मांगी। इसके बाद प्रभु की मूर्ति को चुराकर साथ ले गया। मेरठ प्रवेश विहार के मंदिर से लड्‌डूगोपाल जी की मूर्ति चोरी होने की पूरी घटना सीसीटीवी में रिकार्ड हो गई। मंदिर की सेवादार महिलाओं ने यह सीसीटीवी पुलिस को दिया है।
सीसीटीवी में मूर्ति चुराने वाला चोर प्रभु का बड़ा भक्त नजर आ रहा है। चोर मंदिर में आता है, पूजा पाठ करता है। इसके बाद मूर्ति चुराकर आराम से चला जाता है।
शातिर चोर ने बेहद सफाई से मूर्ति चोरी की घटना को अंजाम दिया। किसी को शक न हो इसलिए चोर लाल टीशर्ट पहनकर मंदिर में घुसा। मंदिर पूरी तरह खाली था। लेकिन चोर सीसीटीवी को ध्यान नहीं कर पाया। उसकी चोरी सीसीटीवी में सफाई से रिकार्ड हो गया। मंदिर में घुसने के बाद चोर ने सारे भगवान को हाथ जोड़कर प्रणाम किया। पूजा करी जेब से प्रसाद निकालकर चढ़ाया। काफी देर तक चोर पूजा, पाठ में लगा रहा।
चोर ने मंदिर में पूजा करते करते मूर्ति चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन तभी मंदिर की सुरक्षा करने वाला स्ट्रे डॉग अंदर आ गया। कुत्ते को चोर की गतिविधि पर शक हुआ। स्ट्रे डॉग ने मंदिर में किसी अंजान व्यक्ति को देखा तो संदिग्ध समझा। कुत्ता मंदिर में अंदर आकर चोर को सूँघने लगा। इसके बाद डॉग ने मंदिर में चारों तरफ घूमकर सारी मूर्तियों और सामान को सूंघकर, देखकर चौक भी किया। कुत्ता जब बार-बार चोर को सूंघने लगा तो चोर घबरा गया। उसे लगा कि कुत्ता हमला न कर दे इसलिए चोर मंदिर से बाहर निकल गया।चोर के पीछे कुत्ता भी चला गया।
मंदिर से निकलकर चोर बाहर छिप गया। जैसे ही कुत्ता इधर, उधर हुआ चोर दोबारा मंदिर में घुसा। भगवान के हाथ जोड़े और मौका देखकर फौरन भगवान की मूर्ति उठाकर रफूचक्कर हो गया।

रविवार को पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए जागृति विहार एक्सटेंशन के गोल चक्कर वाले रास्ते से मोहम्मद चांद पुत्र मौ. इलियास निवासी जाकिर कालोनी व पीयूष शर्मा पुत्र राजेंद्र शर्मा निवासी एच -151 राजदागंज थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर लड्डू गोपाल की मूर्ति व 11 चिराग व अन्य सामान बरामद किया। राजफाश होने की जानकारी पर क्षेत्र की कई महिलाएं मेडिकल थाने पहुंची और बरामद हुआ सामान मांगा। पुलिस बरामद सामान दिखाया तो महिलाएं चीख पड़ी और कहा कि ये उनके लड्डू गोपाल नहीं हैं। महिलाओं ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।

Share.

About Author

Leave A Reply