Friday, August 29

अविवाहित अधेड़ का खतना कराकर हड़प ली करोड़ों की संपत्ति, 6 गिरफ्तार

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मुजफ्फरनगर 29 अगस्त। अविवाहित अधेड़ व्यक्ति का खतना कराकर मतांतरण कराने का प्रयास किया गया। निकाह कराने का झांसा देकर उसकी करोड़ों रुपये की संपत्ति हड़प ली। एक करोड़ रुपये से अधिक कीमत की जमीन बिकवा कर रुपये भी हजम कर लिए। पुलिस ने मामले में छह आरोपितों को पकड़ा है। इनमें एक बाल अपचारी शामिल है। आरोपितों के कब्जे से अर्टिगा कार ट्रैक्टर और उस्तरा बरामद किया है।

पुलिस लाइन सभागार में एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने प्रेस वार्ता में बताया कि शाहपुर थाना पुलिस ने गांव किनौनी निवासी अविवाहित 55 वर्षीय नरेंद्र शर्मा की एक करोड़ की संपत्ति हड़पने, निकाह कराने का झांसा देकर खतना कर मतांतरण कराने वाले गिरोह का राजफाश किया है।

पुलिस ने गुरुवार सुबह मुख्य आरोपित यामीन व उसके भाई गुलजार निवासीगण गांव किनौनी के साथ ही यामीन के साले इकराम निवासी गांव अलीपुर, हाफिज शहनवाज निवासी गांव तावली और नाई मुर्शीद निवासी गांव बुढ़ीना खुर्द को गिरफ्तार किया है। इनमें 17 वर्षीय एक नाबालिग है, जो आरोपितों में से ही एक का पुत्र है।

एसएसपी ने बताया कि पीड़ित नरेंद्र शराब पीने का आदी है। उसके परिवार में कोई नहीं है। वह अकेला रहता है और खेती करता है। नरेंद्र ने 27 अगस्त को पुलिस को शिकायत दी कि लगभग तीन-चार साल से उसका गांव के यामीन के घर में उठना-बैठना है। परिवार में कोई और न होने व अधिक संपत्ति होने की वजह से यामीन ने उसे तमाम तरह के प्रलोभन देकर अपने जाल में फंसा लिया। उसकी एक करोड़ से अधिक की संपत्ति को हड़प लिया।

पीड़ित ने बताया कि निकाह का झांसा देकर उसका जबरन खतना करा दिया और मतांतरण कराने का प्रयास किया। धोखाधड़ी से ट्रैक्टर, अर्टिगा कार, 100 गज का प्लाट अपने नाम करा लिया। साथ ही 50 लाख रुपये की जमीन अपने नाम करा ली। एक करोड़ से अधिक कीमत की जमीन बिकवाकर उसके पैसे भी हड़प लिए। एसएसपी ने बताया कि एसपी देहात आदित्य बंसल से इसकी जांच कराई तो आरोप सत्य पाए गए। पांचों आरोपितों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। बाल अपचारी को बाल सुधार गृह भेजा गया है।

Share.

About Author

Leave A Reply