मेरठ, 19 अक्टूबर (विशेष संवाददाता) पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्रद्धा के साथ महापौर हरिकांत अहलूवालिया परिवार द्वारा औघड़नाथ मंदिर में बीती रात को नवरात्रों के चौथे दिन चतुर्थ स्वरूव मां कूष्मांडा की पूजा की गई। इस दौरार भजन गायक सुरेंद्र बुद्धिराजा ने अपने गीतों काल के पंजों से माता बचाओ आदि भजनों से जो भक्ति का माहौल स्थापित किया तो उसमें श्रद्धालु मगन होकर नाचे और माता को भेंट चढ़ाई।
मेयर हरिकांत अहलूवालिया और उनकी पत्नी डॉ. अनुष्का अहलूवालिया परमवीर सिंघल, युविका, शिवम अहलूवालिया आदि ने गणेश वंदना और मां की ज्योति प्रज्जवलित कर जगराते का शुभारंभ किया। इस मौके पर सांसद राजेंद्र अग्रवाल, राज्यसभा सांसद कांता कर्दम, ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर के अतिरिक्त कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे व डीएम दीपक मीणा, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, एमएलसी सरोजनी अग्रवाल, एमएलसी धर्मेद्र भारद्वाज, पूर्व विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज, जिलाध्यक्ष शिव कुमार राणा और भाजपा नेता आलोक सिसौदिया, कमल दत्त शर्मा, मजीठियां बोर्ड यूपी के पूर्व सदस्य अंकित बिश्नोई, संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता, पूर्व महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल, हर्ष गोयल, डॉ. राजेश, अर्पण गर्ग, अंकित चौधरी, पवन मित्तल, अंकित सिंघल, नवीन अरोड़ा ने मौजूद रहकर माता का आशीर्वाद लिया और महापौर परिवार को अपनी बधाई दी।