Sunday, December 1

मेरठ को मिली दो समर स्पेशल ट्रेनों की सौगात

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 01 मई (प्र)। गर्मी के पीक सीजन में मेरठ को दो समर स्पेशल ट्रेनों की सौगात मिली है। रेलवे ने हुबली से योग नगरी ऋषिकेश के बीच विशेष ट्रेनों की शुरुआत कर दी है, जबकि शीघ्र आनंद विहार से उद्यमपुर के बीच स्पेशल ट्रेन का संचालन शीघ्र शुरू किया जाएगा। इन ट्रेनों के संचालन से गर्मी के सीजन में हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी। गर्मी में यात्रा का पीक सीजन होता है। स्कूल और कालेजों की छुट्टियां होने से लोग जहां पहाड़ों या अन्य स्थानों पर घूमने जाते हैं। वहीं तीर्थयात्राएं भी करते हैं। ऐसे में ट्रेनों में जबर्दस्त भीड़ उमड़ती है।

ट्रेनें फुल चलने पर यात्रियों द्वारा अस्थाई रूप से कुछ समय के लिए विभिन्न ट्रैक पर स्पेशल ट्रेनें चलाने की मांग की जाती है। जिन ट्रैक पर अधिक यात्रियों के निकलने की संभावना होती है उनपर रेलवे स्पेशल ट्रेनें चलाता है। इस बार मेरठ को दो स्पेशल ट्रेनें मिली हैं। इनमें हुबली से ऋषिकेश के बीच स्पेशल ट्रेन का दौड़ना शुरू हो गया है, जबकि आनंद विहार से उद्यमपुर शीघ्र स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू होगा। हुबली से ऋषिकेश के लिए 06225 का सोमवार से संचालन शुरू कर दिया गया है। यह ट्रेन 27 मई तक संचालित की जाएगी। यह ट्रेन हर सोमवार को हुबली से संचालित की जाएगी। यह ट्रेन हुबली से ऋषिकेश तक 2419 किलोमीटर का सफर तीन दिन में पूरा करेगी।
यह ट्रेन हेहरऊद, बिलागरू घरप्रभा, मिरग, संगला, सतारा, धुने, धुंध चेरदू, अहमदाबाद, कोपर गांव, भावबाद, बालसाड़, खरूबा, भोपाल, इमाती, मथुरा, गाजियाबाद, मेरठ सिटी, खतौली, मुजफ्फरनगर, देवबंद, टपरी, रुड़की, हरिद्वार होते हुए ऋषिकेश पहुंचेगी। तीन दिन बाद मेरठ सिटी स्टेशन पर दोपहर12.12 बजे पहुंचेगी और 12.14 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन हुबली के लिए एक मात्र ट्रेन शुरू हुई है, जबकि अहमदाबाद के लिए यह दूसरी ट्रेन है। इस ट्रेन को हुबली से हर सोमवार को संचालित किया जाएगा, जबकि ऋषिकेश से इसका संचालन 2 मई से 30 मई तक किया जाएगा।

यह ट्रेन तीसरे दिन 06226 बनकर ऋषिकेश से शाम 5.55 बजे चलेगी और रात 12.25 बजे पहुंचेगी और 12.30 बजे रवाना होगी। आनंद विहार से उद्यमपुर एक्सप्रेस ट्रेन 04051 दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन से उद्यमपुर का 686 किलोमीटर का सफर तय करेगी। यह ट्रेन मेरठ के सिटी स्टेशन पर रात 1.03 बजे पहुंचेगी और 1.05 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन गाजियाबाद, मेरठ सिटी, सहारनपुर, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर, पठानकोट कैंट, जम्मू स्टेशन पर रुकेगी और अंत में उद्यमपुर अगले दिन दोपहर 1.20 बजे पहुंचेगी।

यह ट्रेन आनंद विहार से उद्यमपुर के लिए मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को संचालित की जाएगी। जबकि उद्यमपुर से आनंद विहार के लिए गुरुवार, शुक्रवार को शनिवार को संचालित की जाएगी। उद्यमपुर से दोपहर 2.35 बजे चलकर अगले दिन तड़के 4.28 बजे मेरठ सिटी स्टेशन पहुंचगी और यहां से 4.33 बजे प्रस्थान करेगी।

Share.

About Author

Leave A Reply