Thursday, November 13

मूटा चुनाव : लोकतांत्रिक शिक्षक मंच ने घोषित किया पूरा पैनल

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 19 जुलाई (प्र)। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) के गेस्ट हाउस में शुक्रवार को मूटा ( चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ टीचर्स एसोसिएशन) की आगामी चुनाव प्रक्रिया को लेकर लोकतांत्रिक शिक्षक मंच ने अपने पैनल की घोषणा की। सीसीएसयू के अंतर्गत छह जिलों में 39 कालेजों में करीब 1,100 शिक्षक हैं जो मूटा चुनाव में मतदान करेंगे। मूटा चुनाव की प्रस्तावित तिथि तीन अगस्त है। चुनाव मेरठ कालेज में ही हो सकते हैं। सभा की अध्यक्षता कर रहे प्रो. प्रवीण दुबलिश ने कहा, हर संगठन को एक स्पष्ट बैनर की आवश्यकता होती है, जिससे शिक्षकों को पता चल सके कि वे किस विचारधारा के साथ हैं। उन्होंने कहा कि पहले केवल नामित शिक्षक ही मतदान करते थे, लेकिन इस व्यवस्था का विरोध हुआ और अब सभी शिक्षकों को मतदान का अधिकार प्राप्त है।

यह मूटा के नए कार्यकाल की यह नई शुरुआत है। हमारा उद्देश्य आम शिक्षकों की समस्याओं को सरकार तक सेतु बनकर पहुंचाना है। इसके बाद उन्होंने सभी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करते हुए हर प्रत्याशी को पूरे पैनल के लिए चुनाव लड़ने को प्रेरित किया। मेरठ कालेज के डा. हरिशंकर राय ने कहा कि असली और नकली का भेद समाप्त कर एक मंच पर आना हमारी मजबूरी नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक व्यवस्था की बहाली का प्रयास है। पिछले चुनावों में सीधे मतदान में कुछ अव्यवस्थाएं सामने आई थीं, इसलिए इस बार अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। मूटा की पूर्व उपाध्यक्ष पंकज शर्मा ने कहा, पिछले चुनाव में प्रतिनिधि व्यवस्था की जगह ‘वन टीचर वन वोट’ प्रणाली लागू की गई। कई नए शिक्षक इससे अनभिज्ञ रहे। हमारी जिम्मेदारी है कि उन्हें जोड़ें और मार्गदर्शन करें। डा. स्नेहवीर पुंडीर ने कहा, यह पैनल अच्छा है, लोगों की उम्मीदें भी अधिक हैं। लेकिन हमें आत्मविश्वास के साथ-साथ टीम भावना भी रखनी होगी। जब हम एक-दूसरे के साथ खड़े रहेंगे तभी सफलता मिलेगी । वर्ष 2004 में छात्रसंघ अध्यक्ष बनकर छात्र राजनीति से जुड़े पैनल के अध्यक्ष प्रत्याशी डा. अजेंद्र शर्मा ने कहा, शिक्षकों को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।

यह हैं घोषित प्रत्याशी पैनल
अध्यक्ष:
डा. अजेन्द्र शर्मा, एनएएस कालेज मेरठ
उपाध्यक्ष : डा. गौतम बनर्जी, एमएमएच कालेज गाजियाबाद डा. सीमा मलिक, मेरठ कालेज डा. विनय त्रिपाठी, केडी कालेज, सिंभावली
महामंत्री : डा. कौशल प्रताप सिंह मेरठ कालेज
कोषाध्यक्ष : प्रो. राजपाल पटेल, एएस कालेज, लखावटी
संयुक्त सचिव : डा. विलियम, एमएमएच कालेज डा. रेणू देवी, डीजे कालेज बड़ौत डा. नरेश कुमार, डीएन कालेज गुलावठी
प्रतिनिधि : प्रो. संजीव त्यागी, सीएसएसएस कालेज माछरा डा. योगेन्द्र सिंह विकल, आरएसएस कालेज पिलखुवा

Share.

About Author

Leave A Reply