Wednesday, November 12

विशिष्ट सेवा पदक मिलने पर नरेन्द्र सिंह मलिक को मिल रही है बधाई और हो रहा है सम्मान

Pinterest LinkedIn Tumblr +

देश का 79वां स्वतंत्रता दिवस यहां के निवासियों के लिए एक खुशियों भरा संदेश लेकर आया। क्योंकि समाजसेवा के हर क्षेत्र में निस्वार्थ भाव से सक्रिय नागरिक सुरक्षा संगठन के डिप्टी चीफ वार्डन नरेन्द्र सिंह मलिक को राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किये जाने की खबर ने उन लोगों में विशेष उत्साह जागृत किया जो बिना किसी स्वार्थ के काम करने में विश्वास रखते है। बीते लगभग 42 साल से सिविल डिफेंस के माध्यम से पुलिस और प्रशासन को सहयोग तथा विशेष अवसरों पर सक्रिय होकर विवादों का निस्तारण कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे नरेन्द्र सिंह मलिक एडवोकेट को 1999 में भी सराहनीय सेवा के लिए सम्मानित किया गया था। गत दिवस उक्त सूचना मिलने पर टाउन हाल स्थित मुख्य कार्यालय पर सिविल डिफेंस के हुए कार्यक्रम में चीफ वार्डन संदीप गोयल सहित तमाम उपस्थितों ने इस उपलब्धि के लिए नरेन्द्र सिंह मलिक एडवोकेट को बधाई और शुभकामनाऐं देते हुए उनका स्वागत भी किया। दूसरी तरफ घंटाघर के निकट स्थित ऐतिहासिक तिलक पुस्तकालय व वाचनालय के जिसके नरेन्द्र सिंह मलिक सदस्य है में भी ध्वजारोहण उपरांत अंर्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त रोटेरियन मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे वर्तमान में पुस्तकालय के अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह धामा व सचिव चौ0 यशपाल सिंह संपादक पत्रकार आरकेबी फाउंडेशन के संस्थापक रवि कुमार बिश्नोई शिक्षाविद् डा0 कर्मेन्द्र सिंह सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए के राष्ट्रीय महासचिव व मजीठिया बोर्ड यूपी के पूर्व सदस्य अंकित बिश्नोई आदि ने गर्म जोशी से उन्हें बधाई देते हुए उनका स्वागत व सम्मान भी किया। और कहा कि यह विशिष्ट सेवा पदक नरेन्द्र सिंह मलिक को मिलना यहां के नागरिकों का सम्मान है। इसके लिए उपस्थितों ने जिलाधिकारी डा0 वीके सिंह और अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश कुमार सिंह तथा उपनियंत्रक सिविल डिफेंस का भी इस कार्य के लिए आभार व्यक्त किया गया। इसके अतिरिक्त शहर भर में नागरिकों ने बधाई विभिन्न माध्यमों से दे रहे है। सबका मानना है कि यह उनकी सेवा भावना और किये गये कार्यों की उपलब्धि है। जिससे अन्यों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। स्मरण रहे कि इससे पूर्व इस शहर में सिविल डिफेंस को नई पहचान देने में अपने कार्य काल में सफल रहे राजहंस प्रकाशन के मालिक स्वर्गीय राजेन्द्र प्रसाद गोयल तथा मेरठ के प्रथम मेयर स्वर्गीय अरूण जैन समाजसेवी सरबजीत सिंह कपूर आदि को इस प्रकार का सम्मान मिल चुका है।

Share.

About Author

Leave A Reply