मेरठ, 07 जनवरी (प्र)। श्री अतुल गुप्ता एवं पंकज जैन निवासी साकेत मेरठ के द्वारा ग्राम खड़ौली में सिंचाई विभाग के रजवाहा चप सलावा के 28.250 के नाम पास रक्वा जो थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र में पड़ता है पर बनाये गये होटल वन फारर के सौन्दर्यकरण और वहां तक जाने के लिए बनाये गये लोहे के पुल को अवैध मानते हुए गंगनहर खंड़ मेरठ के अधिशासी अभियंता द्वारा अवैध निर्माण तुड़वाने हेतु जिलाधिकारी मेरठ को पत्र लिखने के साथ ही थाना कंकरखेड़ा के प्रभारी को भी पत्र लिखा गया है। और अवैध निर्माण को तोड़ने हेतु पुलिस फोर्स की मांग की गई है।
जानकारों के अनुसार रजवाहे के दूसरी तरफ कृषि भूमि पर उक्त होटल वन फारर का निर्माण होना बताया जा रहा है। एमडीए ने इस पर अभी तक क्या कार्रवाई की यह तो पता नहीं चल पाया। लेकिन गंगनहर विभाग के जिलेदार चतुर्थ मटौर के द्वारा अवैध निर्माणकर्ताओं को चेतावनी नोटिस जारी किया गया है। जिसमें एक हफ्ते का समय उक्त निर्माण को हटाने और ऐसा न करने पर कैनाल एक्ट के तहत कार्रवाई करने और हर्जखर्चे की वसूली से संबंध नोटिस 27 दिसंबर 24 को दिया गया था। जिसमें अस्थाई लोहे का पुल और सौन्दर्यकरण के लिए किये गये अतिक्रमण को हटाने की चेतावनी दी गई थी।
बताते चले कि दैनिक केसर खुशबू टाइम्स में होटल वन फारर के अवैध निर्माण और रजवाहे की जमीन को अवैध रूप से घेरने के संबंध में समाचार प्रकाशित किया गया था। उसके बाद जारी नोटिस की अवधि भी समाप्त हो गई है। मगर अभी तक कहीं से ना तो रजवाहे से पुल हटाने और ना सौन्दर्यकरण के लिए किये गये अवैध निर्माण को हटाने की खबर ही मिली है। कुछ जानकारों का कहना है कि अवैध निर्माण और कब्जाकर्ता कुछ उच्च अधिकारियों के नाम पर गंगनहर के अधिकारियों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है। देखना यह है कि खबर छपने तक रजवाहे की जमीन पर कब्जा होने के मामले में खामोश रह गंगनहर खंड़ मेरठ के अफसर आगे क्या कार्रवाई करते है या नोटिस और पुलिस उपलब्ध कराने के लिए पत्र लिखकर सरकारी जमीन पर हुए कब्जे को ऐसे ही छोड़ देंगे या कार्रवाई होगी। खबर यह भी है कि अतुल गुप्ता और पंकज जैन के एक निकट का रिश्तेदार बताये जाने वाला नये वर्ष के उपलक्ष्य में अफसरों को सम्मानितकर्ता और उनके साथ छपे फोटो दिखाकर गंगनहर के अफसरों पर दबाव बनाने का प्रयास कर रहा फिरता बताते है।