
मेरठ 05 सितंबर (प्र)। पूर्व राष्ट्रपति डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्ण जी की प्रेरणा से हर वर्ष 5 सितंबर को देश भर में मनाये जाने वाले शिक्षक दिवस के अवसर पर हमेशा सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए एवं आरकेबी फाउंडेशन के द्वारा संयुक्त रूप से मनाये जा रहे शिक्षक दिवस के मौके पर आज सिटी वोकेशनल स्कूल में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। आईएमए यूपी व काली पलटन मंदिर कमेटी के अध्यक्ष रहे डा0 एमके बंसल अन्नपूर्णा ट्रस्ट समिति के संस्थापक अध्यक्ष ब्रजभूषण गुप्ता तिलक पुस्तकालय व वाचनालय के सचिव चौ0 यशपाल सिंह पूर्व कार्यवाहक उपनिदेशक सूचना सुरेन्द्र शर्मा शक्ति सिंह एडवोकेट पत्रकार पवन बंसल दैनिक केसर खुशबू टाइम्स पत्रकार संपादक नरेश दत्ता आदि की उपस्थिति में हुए सम्मान समारोह में एनपी सिंह सलावा इन्टर कालेज के टीचर अजय सोम सिटी वोकेशनल स्कूल के राजेश शर्मा और समाज में शिक्षक ना होते हुए भी प्रेरणास्रोत कार्य कर रही श्रीमती दीपमाला सोम को उपस्थितों द्वारा संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह की अध्यक्षता डा0 एमके बंसल और संचालन अंकित बिश्नोई ने किया। लगभग एक घंटे चले समारोह में सभी वक्ताओं ने शिक्षा शिक्षक और देश के समग्र विकास में इनके योगदान पर विस्तार से अपने विचार रखे। संस्थापक अध्यक्ष रवि कुमार बिश्नोई ने कहा कि बच्चे की पहली शिक्षक उसे पालने वाली मां और दूसरा शिक्षक उसे अंगुली पकड़कर चलाने वाले पिता और समाज में योगदान देने व उससे सक्षम बनाने के मामले में शिक्षकों का बड़ा योगदान होता है। आवश्यकता इस बात की है कि शिक्षक की गरिमा और गौरव बनाये रखने हेतु समाज के अग्रणी लोगों और संगठनों को प्रयास करना होगा। स्मरण रहे कि देश भर में सांइस में सीबीएसई में टॉप करने वाले कर्ण पिलानिया ने भी प्रिंसीपल सरदार एनपी सिंह और उनके सहयोगियों के मार्ग दर्शन में यह सफलता प्राप्त की। और पूरे देश में स्कूल व शिक्षकों का मान बढ़ाया। स्मरण रहे कि तुलसी एवं संगनिमिया के पौधे भेट कर व दुपट्टे पहनाकर तथा साफा ओढ़ाकर शिक्षकों का सम्मान किया गया। अंत में कार्यक्रम के संयोजक सुरेन्द्र शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
