Monday, December 23

अचानक अमीर बनने वाले लोग आयकर विभाग के रडार पर

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 11 दिसंबर (प्र)। जिन लोगों की आय में अचानक वृद्धि हुई है, वे लोग आयकर विभाग के रडार पर हैं। इन दिनों आयकर विभाग के अधिकारी चोरी के पुराने मामलों की इनसाइट पोर्टल के माध्यम से निगरानी कर रहे हैं। आयकर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कई ऐसे संदिग्ध खाते हैं, जिनकी जांच की जा रही है। अगर करदाता ने 50 लाख या उससे ज्यादा की आय छिपाई है तो आयकर अधिकारी उसके खातों की 10 वर्षों की जांच कर सकता है।

यह करदाता की संपत्ति के अलावा उसके द्वारा किया गया लेन-देन और उसके खातों की जांच होगी। छिपाई हुई संपत्ति सोना-चांदी या नकद या शेयर भी हो सकता है। कई तथ्यों के कारण ऐसे लोगों की आय में वृद्धि हुई थी, उन्हें भी जांच के लिए चुना जाना जाता है। आयकर विभाग हर साल दायर किए जाने वाले रिटर्न में से कुछ मामलों को जांच के योग्य मानता है और उन पर कार्रवाई करता है।

अधिकारी करदाताओं के कुछ विशिष्ट समूह पर नजर रख रहे हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे अपनी आय की सही रिपोर्ट दर्ज करें। चालू वित्त वर्ष के दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि जिन मामलों में सर्वेक्षण, तलाशी और जब्ती की गई है या जहां आयकर कानून की धारा 142(1) के तहत विवरण मांगते हुए नोटिस जारी किए गए हैं, उनकी जांच जरूर होनी चाहिए।

विभागीय सूत्रों के अनुसार प्रॉपर्टी से लेकर जवरात आदि की बड़ी खरीद-फरोख्त के मामलों में संबंधित अधिकारियों की ओर से नियमित रूप से जानकारी आयकर विभाग को प्रेषित की जाती है। इनसाइट पोर्टल का सिस्टम रेंडम तरीके से काम करता है। अगर चार साल के लिए चोरी होती है, तो सिस्टम एक साल के लिए दिखा सकता है। ऐसे में संबंधित के विरुद्ध सभी साल का रिकार्ड खंगालने का मजबूत आधार बन जाता है।

साथ ही इसमें किसी नाम के सामने आने से पहले सभी जानकारी अपलोड होने में कुछ समय लगता है। इनसाइट से हरी झंडी के अलावा आईटी विभाग को एक विस्तृत प्रक्रिया का पालन करना होता है। किसी एसेसमेंट ईयर के लिए करदाता का नाम सामने आने पर आईटी एक्ट की नई धारा 148-ए के तहत उसे प्रारंभिक पत्र भेजा जाता है। टैक्सपेयर्स को जवाब देने के लिए एक हफ्ते का समय दिया जाता है, और अगर वह इसमें नाकाम रहता है तो उसका मामला अपने आप खुल जाता है।

अगर टैक्स चोरी के मामले में टोटल इनकम 50 लाख रुपये से अधिक है, तो विभाग 10 साल पुराने मामलों को उधेड़ सकता है। 50 लाख रुपये से कम के मामले में यह चार साल है। पोर्टल पर अपलोड की गई जानकारी बैंकों, विदेशी संस्थाओं, सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय और दूसरी थर्ड पार्टीज से मिलता है। अगर करदाता की तरफ से संतोषजनक जवाब मिलता है तो संभावना यही बनती है कि केस न खोला जाए। हर करदाता को अपना पक्ष रखने का मौका भी मिलने लगा है।
कई ऐसे लोग टैक्स चोरी करने के लिए अपनी आय छिपाते हैं और उस पर निर्धारित टैक्स बचाते हैं। ऐसा करने वाले बहुत सारे लोग बेनामी संपत्ति बना लेते हैं। इस पर लगाम लगाने के लिए सरकार शिकायतों के आधार पर कार्रवाई करती है।

Share.

About Author

Leave A Reply