Friday, August 29

पैमाइश की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर हमला, सिपाही को पीटा; दरोगा से भी हाथापाई

Pinterest LinkedIn Tumblr +

गोरखपुर 14 अगस्त। गोरखपुर में मंगलवार रात दबंगों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। पुलिस जमीन की पैमाइश के विवाद को लेकर झगड़े की सूचना पर पहुंची थी। एक पक्ष के लोगों ने सिपाही को जमीन पर पटक कर पीटा। दरोगा से भी हाथापाई की। दरोगा ने भागकर अपनी जान बचाई।

बाद में थाने की फोर्स पहुंची तो पुलिस वालों को छुड़ाया गया। पुलिस ने चार आरोपितों को हिरासत में लिया है। पीड़ित पक्ष ने केस दर्ज कराया है। सिपाही की तहरीर पर भी केस दर्ज करने की तैयारी है।

एसपी का कहना है कि सिर्फ धक्कामुक्की हुई। उन्होंने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। धक्कामुक्की का वीडियो भी सामने आया है।

पूरा मामला कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के घरभरिया गांव का है। घरभरिया गांव के जयराम पटेल व भिच्छपुरवा गांव के कृष्ण चंद यादव के बीच जमीन का विवाद है। राजस्व टीम तीन बार पैमाइश कर सीमांकन कर चुकी है। मंगलवार को दिन में दोनों के बीच विवाद हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया था। विवाद को देखते हुए तीन लोगों का शांतिभंग में चालान भी किया गया। रात में फिर से कृष्णचन्द्र यादव समेत नौ की संख्या में लोग जयराम पटेल से मारपीट करने लगे।

रात होते-होते विवाद दोबारा भड़क उठा और मामला मारपीट तक पहुंच गया। डायल 112 पर सूचना मिलने पर पीआरवी पुलिस मौके पर पहुंची और करमैनी चौकी पुलिस को भी जानकारी दी।

चौकी पुलिस ने पहुंचकर दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की, लेकिन तभी एक पक्ष के लोगों ने पुलिस से धक्का-मुक्की शुरू कर दी। आरोप है कि इसी दौरान कॉन्स्टेबल दयानंद पटेल को जमीन पर पटक दिया गया और उनकी पिटाई की गई।

जानकारी होने पर थाना प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मियों ने पहुंचकर उन्हें छुड़ाया। कैंपियरगंज पुलिस ने जयराम पटेल की तहरीर पर कृष्णचंद यादव और आठ अज्ञात पर मारपीट का केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस की मौजूदगी में ही दोनों उलझ गए थे। इसके बाद पुलिस ने तीन लोगों का शांतिभंग में चालान कर दिया। लेकिन रात होते-होते एक पक्ष हमलावर हो गया। बचाव में गई पुलिस पर भी हमला कर दिया। जबकि, गांव वालों को पूरी आशंका थी कि इस प्रकरण में विवाद हो सकता है।

हुआ भी यही, शाम को जमानत से छूटने के बाद आरोपित रात में हमलावर हो गए और पुलिस से भी मारपीट की। अब एसएसपी ने पूरे प्रकरण को गंभीरता से लिया है और अपने स्तर से जांच भी शुरू करा दी है।

Share.

About Author

Leave A Reply