Thursday, July 31

आबूलेन पर छापा, लाखों की अवैध शराब बरामद

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 08 अप्रैल (प्र)। आबूलेन पर सदर पुलिस ने सोमवार देररात लाखों की अवैध शराब और बीयर तीन मकान-दुकान से बरामद की। पुलिस अधिकारियों की मानें तो शराब ठेके की समयावधि खत्म होने के बाद भी इस शराब को भंडारण कर रखा था। 12 से 15 लाख की शराब बरामद होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

आबूलेन पर शराब कारोबारी मनीष जायसवाल का मकान और गोदाम है। उनके पास मेरठ समेत आसपास के इलाकों में शराब के ठेके हैं। मनीष का ठेका आबूलेन पर था, समयावधि 31 मार्च को पूरी हो चुकी। ठेके का माल आबूलेन स्थित आवास/गोदाम पर अवैध रूप से भंडारण किया जबकि पूरा स्टॉक क्लियर दिखाया। सदर पुलिस ने सोमवार रात मनीष के आबूलेन स्थित मकान पर छापेमारी कर यहां से लाखों की दो ट्रक शराब बरामद की।

नया अबूलेन बाजार अध्यक्ष रवि माहेश्वरी समेत व्यापारी नेता रात को मौके पर पहुंचे। कार्रवाई का विरोध किया। कहा ठेका 31 मार्च को बंद होने के बाद बाकी माल व्यापारी कहां रखेगा। पुलिस ने व्यापारियों की एक नहीं सुनी। पुलिस की मानें तो स्टॉक को क्लियर दिखने के लिए शराब को आबूलेन के मकान/ गोदाम में रखा गया था।

दूसरे मकान पर बियर का स्टॉक मिला
आबूलेन पर मनीष के एक रिश्तेदार का मकान है। मकान पर के दौरान मकान से बियर का जखीरा बरामद किया है। इसे भी छोटा हाथी में लोड करके थाने भिजवाया गया है। 15 से 20 लाख की शराब बरामद हुई है।

पुलिस ने सटीक मुखबिरी के बाद की छापेमारी
पुलिस अधिकारियों के पास मनीष जायसवाल द्वारा अवैध रूप से शराब भंडारण की सूचना मिली थी। पता चला कि 1 से 2 दिन में सारा माल मनीष और उसके परिचित के बाकी ठेकों पर सप्लाई कर दिया जाएगा।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि आबूलेन पर एक शराब कारोबारी के घर पर भारी मात्रा में शराब का स्टॉक होने की सूचना पर छापा मारा था। दो ट्रक माल बरामद किया है जो अवैध रूप से भंडारण किया गया था। प्रशासनिक और आबकारी विभाग की टीम को बुलाया है। कार्रवाई कराई जाएगी।

Share.

About Author

Leave A Reply