Sunday, May 19

रैपिड रेलः प्रत्येक स्टेशन पर 15 सफाई कर्मियों की निुयक्ति

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 24 अप्रैल (प्र)। देश की पहली नमो भारत ट्रेन (रैपिड) के रखरखाव व सफाई के लिए प्रत्येक आरआरटीएस स्टेशन पर 12 से 15 सफाई कर्मचारियों की नियुक्तियां की गई हैं। एनसीआरटीसी प्रशासन के अनुसार ट्रेन में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच सफाई कार्य प्रतिदिन किया जा रहा है ताकि ट्रेन में यात्रियों को असुविधा न हो इसके अलावा प्रत्येक स्टेशन पर भी सफाई कर्मचारियों की नियुक्तियां की गई हैं। एनसीआरटीसी प्रशासन के अनुसार ट्रेन की आधुनिकता और स्वच्छता को बनाए रखने के लिए बाकायदा यात्रियों से भी फीडबैक लिया जा रहा है।

एनसीआरटीसी के प्रवक्ता पुनीत वत्स के अनुसार एनसीआरटीसी ट्रेनों में सफाई को लेकर प्रतिबद्ध है ताकि यात्रियों को ट्रेन में भी स्वच्छ वातावरण का एहसास हो सके। एनसीआरटीसी प्रशासन के अनुसार ट्रेन को तकनीकी रुप से एकदम फिट रखने के लिए भी प्रतिदिन मेंटिनेंस चेक किया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार ट्रेन में सफाई से लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर पूरा फोकस किया जा रहा है और इसके लिए बाकायदा सीसीटीवी कैमरों की भी मदद ली जा रही है। खास बात यह कि ट्रेन की मेंटिनेंस और साफ सफाई को लेकर खुद रैपिड यात्री सजग हैं और वो लगातार अपना फीडबैक एनसीआरटीसी को प्रोवाइड करा रहे हैं।

बता दें कि बीते वर्ष अक्टूबर में नमो भारत ट्रेन का संचालन शुरू हुआ था, जो फिलहाल साहिबाबाद से मोदीनगर नॉर्थ के 34 किलोमीटर सेक्शन पर यात्रियों के लिए चल रही है। अभी यह सेवा हर 15 मिनट पर यात्रियों के लिए उपलब्ध है। दिल्ली से मेरठ के 82 किलोमीटर लंबे सम्पूर्ण कॉरिडोर को जून 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है।

Share.

About Author

Leave A Reply