मेरठ 25 जुलाई (प्र)। चौधरी चरण सिंह विवि कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में तीन वर्षीय एलएलबी में सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण गुरुवार से शुरू हो गए। 17 हजार सीटों पर प्रस्तावित इस प्रवेश प्रक्रिया में छात्र-छात्राएं 18 अगस्त तक www.ccsuniversity.ac.in पर पंजीकरण करा सकेंगे।
छात्र 115 रुपये की निर्धारित फीस चुकाते हुए अधिकतम तीन कॉलेज या कैंपस का विकल्प चुन सकते हैं। विवि में फिलहाल 37 कॉलेजों के लिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) से ही अनुमोदन पत्र मिले हैं।
स्नातक में पंजीकरण का आज आखिरी दिन: विवि कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष के विभिन्न ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल कोर्स में ऑनलाइन पंजीकरण का आज आखिरी दिन रहेगा। अंतिम तिथि नहीं बढ़ती तो विवि आज शाम तक पहली मेरिट के लिए कार्यक्रम जारी कर सकता है। इस बार मेरिट कॉलेज एवं कैंपस में विभागों को तैयार करनी है।
कॉलेज जमा कराएं छात्रों के माइग्रेशन: विवि ने बीएड में माइग्रेशन जमा न कराने वाले छात्रों की जिम्मेदारी कॉलेजों को दी है। पूर्व या वर्तमान बीएड में जिन छात्रों ने माइग्रेशन कैंपस में जमा नहीं किए हैं, उनके रिजल्ट डिटेंड कर दिए गए हैं। कॉलेज ऐसे छात्रों के पत्र के साथ माइग्रेशन प्रमाण पत्र को निर्धारित फॉर्म के साथ भरते हुए सत्यापित कराकर कैंपस में जमा करा दें।
कैंपस में बीफॉर्मा लेट्रल एंट्री में आवेदन पांच तक
विवि कैंपस में बीफॉर्मा लेट्रल एंट्री पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। छात्र पांच अगस्त तक विवि पोर्टल पर जाते हुए पंजीकरण करा सकते हैं। अधिक जानकारी विवि वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।
