मेरठ 30 दिसंबर (प्र)। सरकार और माननीय मुख्यमंत्री जी संविधान के तहत हर नागरिकों को सस्ता और सुलभ न्याय उपलब्ध कराने हेतु हर संभव प्रयास कर रहे है लेकिन डिप्टी रजिस्टार चिट् फंड सोसायटी कार्यालय में नियुक्त अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा जबरदस्ती नागरिकों के अनुसार सोसायटी में शामिल हर सदस्य से शपथ पत्र मांग तथा प्रमाण पत्रों पर अनावश्यक टिप्पणी लिख उनका मानसिक सामाजिक व आर्थिक उत्पीड़न तथा समय की बर्वादी किये जाने के विरूद्ध बीते दिवस सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए के एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा जागृति विहार कार्यालय पहुंच एसएमए के राष्ट्रीय महामंत्री अंकित बिश्नोई के हस्ताक्षरों से युक्त ज्ञापन डिप्टी रजिस्टार चिट्फंड सोसायटी जितेन्द्र वर्मा जी को सौंप और सोसायटी संचालकों का अनावश्यक रूप से किये जाने वाले उत्पीडन को रोकने की मांग की गई। अंकित बिश्नोई सुरेन्द्र शर्मा हर्ष वर्धन बिट्टन एडवोकेट रवि कुमार बिश्नोई आदि सभी सदस्य सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए द्वारा दिया गया ज्ञापन इस प्रकार है।
सेवा में,
डिप्टी रजिस्टार चिटफंड सोसायटी
कार्यालय मेरठ।
विषयः- सोसायटी संचालकों का आपके द्वारा किया जा रहा मानसिक आर्थिक और सामाजिक उत्पीड़न रोकने हेतु
महोदय, आपके विभाग द्वारा हर सोसायटी के रजिस्ट्रेशन व रिन्यूबल के मौके पर हर सदस्य से शपथ पत्र मांगकर तथा जारी प्रमाण पत्र पर जो लाईनें लिखी जा रही है वो अपमानजनक है। और संविधान में अपने स्तर पर आपको किसी भी सोसायटी संचालक का अपमान करने या आर्थिक नुकसान पहुंचाने की अनुमति नहीं है। कृपया नीचे दिये गये बिन्दुओं की जांच परख कर या तो आप इस व्यवस्था में सुधार करे अथवा जनहित में यह बताये कि यह कार्य संविधान की कौन सी धारा और किसके आदेश पर किया जा रहा है।
मान्यवर, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और यूपी के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी हर नागरिक को सस्ता और सुलभ न्याय दिलाने एवं उसे सम्मान देने तथा उसकी समस्याओं का त्वरित समाधान हो इसके लिए प्रयासरत है।
श्रीमानजी, मगर आपके विभाग और आपकी कार्यप्रणाली से मान्य प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी की भावना की पूर्ण रूप से अवहेलना की जा रही लगती है। जो गलत है इसलिए
1.रिन्यूबल और रजिस्ट्रेशन के मौके पर जो हर सदस्य से शपथ पत्र मांगा जा रहा है वो किसके आदेश पर मांगा जा रहा है। तथा सरकार या न्यायालय ने अगर ऐसा किया है तो किसी एक मामले में या सम्पूर्ण सोसायटियों पर लागू करने के आदेश दिये बताये है।
2.रिन्यूबल व रजिस्ट्रेशन के जारी सोसायटियों को आपके हस्ताक्षरों से जो प्रमाण पत्र जारी हो रहे है उन पर जो यह लाईनें लिखी जा रही है। वो अपमानजनक है। यह नवीनीकरण प्रमाणपत्र संस्था के हित में निर्गत किया जा रहा है जो संस्था के अन्यथा विधिपूर्वक पंजीकृत रहने की दशा में ही मान्य हैं। इस नवीनीकरण प्रमाण पत्र से किसी आवेदक, प्रबंध समिति अथवा किसी अन्य संबद्ध/असम्बद्ध व्यक्तिके किसी दावे, अधिकार, अनुतोष अथवा मान्यता की पुष्टि नहीं होती है तथा इन प्रयोजनों हेतु इस नवीनीकरण प्रमाण पत्र का प्रयोग किसी न्यायालय में मान्य नहीं है। इस प्रमाण पत्र को केवल संस्था हित में निर्गत किया जा रहा है तथा किसी व्यक्ति विशेष के पक्ष में यह पठनीय नहीं होगा। इसलिए आपसे अनुरोध है कि इसे हटवाये अथवा इसका आधार बताये। क्योंकि हर सोसायटी संचालक को आप किसी भी प्रकार से ऐसी भाषा का उपयोग कर अपमानित नहीं कर सकते।
3.मान्यवर आपके कार्यालय से इसी प्रकार से विभिन्न तरीकों से लोगों को जो परेशान किया जा रहा है उसे रूकवाया जाए वर्ना मजबूर होकर संस्था को आपके व्यक्तिगत खिलाफ माननीय न्यायालय की शरण लेनी पड़ेगी लोगों को न्याय दिलाने के लिए।
नोटः- इस संदर्भ में हुई कार्रवाई से हमें भी लिखित रूप में अवगत करा दें।
धन्यवाद सहित
प्रेषक
अंकित बिश्नोई
राष्ट्रीय महामंत्री सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए पूर्व सदस्य मजीठिया बोर्ड यूपी
ज्ञापन प्राप्त कर डिप्टी रजिस्टार चिट्फंड सोसायटी जितेन्द्र वर्मा ने कहा कि वो इस संदर्भ में शीघ्र कार्रवाई नियमों के तहत जनहित में करेंगे और आवश्यक हुआ तो ज्ञापन से संबंध उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया जाएगा।