Friday, October 11

जोन प्रथम के लिए 35 ई-रिक्शा में लगाए स्टीकर, रूट आवंटन की प्रक्रिया शुरू

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 17 सितंबर (प्र)। सोमवार से शहर में प्रथम जोन के ई-रिक्शा के रूट आवंटन की प्रक्रिया का शुभारंभ हुआ। सुबह से देर शाम तक करीब 35 ई रिक्शा चालकों ने अपना पंजीकरण कराया। एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा का कहना है कि मंगलवार को हापुड़ अड्डे पर अभियान चलाकर ई-रिक्शा चालकों का पंजीकरण कराया जाएगा। यह अभियान दस दिन तक लगातार चलाया जाएगा। शहर में 50 हजार से ज्यादा दौड़ रहे ई-रिक्शा चालकों की मनमानी व शहर को जाम से मुक्त कराने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने शहर को चार रूट में विभाजित कर दिया है। उनके आवंटन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। पहले दिन प्रथम जोन रूट आवंटन प्रकिया में काफी कम ई-रिक्शा चालक पहुंचे। सुबह से शुरू हुई रूट आवंटन प्रक्रिया देर शाम तक चली लेकिन सुबह से शाम तक 35 ई रिक्शा को ही रूट आवंटन हो सका। टीआई विनय कुमार शाही का कहना है कि दस दिन के बाद प्रथम जोन रूट पर बिना स्टीकर के कोई रिक्शा दौड़ता हुआ मिलेगा तो उससे सीज कर दिया जाएगा।

रूट आवंटन से यह हैं फायदे
अपने रूट पर चलने वाले ई रिक्शा चालकों का चालान नहीं कटेगा
आवंटन से पहले सभी ई रिक्शा के कागज ट्रैफिक पुलिस के पास जमा होंगे।
सभी रूट आवंटन वाले रिक्शा चालकों को ट्रैफिक नियमों का पाठ भी पढ़ाया जाएगा।

यह होगी कार्रवाई
बिना रूट आवंटन के ई रिक्शा दौड़ने वालों का होगा चालान ई रिक्शा चालकों के लाइसेंस व कागज चेक किए जाएंगे पुराने ई-रिक्शा को जब्त करके थानों में जमा कराया जाएगा | बिना रूट पर चलने वाले ई रिक्शों को सीज भी किया जाएगा।

आवंटन रजिस्ट्रेशन के लिए यह कागज लेकर पहुंचें
ई-रिक्शा चालक का ड्राइविंग लाइसेंस
जिस जोन का रूट नंबर है, उसी क्षेत्र का आधार कार्ड
ई रिक्शा का इंश्योरेंस
ई रिक्शा के रजिस्ट्रेशन कागज
आरटीओ से फिटनेस कागज

Share.

About Author

Leave A Reply