Tuesday, October 14

मुख्यमंत्री का संविदा स्वच्छताकर्मियों को दिया गया लाखों का बीमा महर्षि वाल्मीकि प्रकट दिवस का तोहफा कह सकते हैं

Pinterest LinkedIn Tumblr +

वैसे तो महर्षि वाल्मीकि द्वारा लिखित रामायण सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं और उन्होंने जो मार्ग दिखाया उसके बारे में शब्दों में बखान किया जाना संभव नहीं है। देशभर में हर साल सात अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती मनाई जाती है। लेकिन इस बार खासकर यूपी के स्वच्छताकर्मियों जिन्हें पहले से ही सरकार कई प्रकार की मदद देने के साथ साथ महिमामंडन करती रही है को महर्षि वाल्मीकि प्रकट दिवस पर लखनऊ में एक समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा अप्रिय घटना होने पर सफाईकर्मियों को ३५ से ४० लाख तक की मदद का जो तोहफा दिया गया वो अपने आप में उल्लेखनीय है। इस बारे में घोषणा करते हुए सीएम ने स्वच्छताकर्मियों के लिए अन्य घोषणाएं भी की। यह सुरक्षा बीमा प्रदेश में सफाईकर्मियों के साथ साथ और सेवा के कर्मचारियों को भी दिया गया है। बीते दिवस इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में बाबा साहेब डॉ़ भीमराव अंबेडकर ट्रस्ट द्वारा महर्षि वाल्मीकि प्रकाटय दिवस पर हुई घोषणा के लिए सफाईकर्मियों और उनके परिवार लंबे समय तक याद रखेंगे। इसमें परिवार के सदस्यों को भी लाभ मिलने की बात सामने आ रही है। इससे पहले ८० हजार होमगार्डों को मुआवजा व्यवसथा से जोड़ा जा चुका है और २० हजार मानदेय देने की घोषणा की जा चुकी है। महर्षि वाल्मीकि के ग्रंथ के लिए हम सब उनके लिए समर्पित हैं और उनके आदर्शों से एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना फलीभूत होती है। मेरा मानना है कि सुविधाओं का लाभ उठाकर राजनीतिक प्रपंच में जो सब्जबाग दिखाकर लपेटने की कोशिश की जाती है उससे बचते हुए मेरा मानना है कि स्वच्छता कर्मियों को अपने बच्चों को पढ़ाकर उच्च पदों तक पहुंचाने का प्रयास किया जाए तो मुख्यमंत्री का दिया गया तोहफा एक उल्लेखनीय बिंदु बन जाएगा। मुख्यमंत्री की इस घोषणा से सरकार संविदा सफाईकर्मियों को जो यह सुविधा उपलब्ध करा रही है हो सकता है कि यह हर विभाग के संविदा कर्मियों को मिलने लगे इस बात से इनकार नहंीं किया जा सकता।
(प्रस्तुतिः- रवि कुमार बिश्नोई संपादक दैनिक केसर खुशबू टाइम्स मेरठ)

Share.

About Author

Leave A Reply