प्रयास किसी का भी हो बिजली विभाग के अफसरों की घोषणा कि अब कर्मचारियों के यहां भी स्मार्ट मीटर लगेंगे इससे आम आदमी को काफी लाभ हो सकता है। क्योंकि बिजली कर्मचारी के यहां स्मार्ट मीटर लगते हैं तो उससे कितना भुगतान लिया जा रहा है वो पता चलेगा और बिजली की कमी से जो इसकी महंगाई बढती है उससे आम उपभोक्ता को राहत मिलेगी। अगर यह फैसला लागू होता है और बिजली कर्मचारियों से जो अब तक लिया जाता है वो नागरिकों के हिसाब से लिया जाने लगेगा तो बिजली की कमी में राहत मिलेगी और महंगाई से आम आदमी बचा रहेगा। देखना है कि इसे कब तक लागू किया जाता है।
(प्रस्तुतिः- रवि कुमार बिश्नोई संपादक दैनिक केसर खुशबू टाइम्स मेरठ)
बिजली कर्मचारियों के यहां स्मार्ट मीटर निर्णय है जनहित का
Share.