Monday, January 26

लिव इन पार्टनर ने गला दबा महिला को उतरा मौत के घाट

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 20 जनवरी (प्र)। मेडिकल थाना क्षेत्र के-ब्लॉक में लिव-इन पार्टनर ने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात से पहले महिला के दोनों बच्चों को हत्यारोपी ने अपने दोस्त के यहां छोड़ दिया और इसके बाद घर आकर महिला का कत्ल किया। तीन दिन बाद बच्चे वापस घर लौटे तो हत्या का खुलासा हुआ। मृतका के भाई ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।

के-ब्लॉक में 35 वर्षीय चित्रा अपने दो बच्चों नौ साल की परी और 11 साल के बेटे हर्ष के साथ किराये के मकान में रहती थी। पति मनोज कुमार की पांच साल पहले मौत हो गई थी। चित्रा इसी दौरान विशु नामक युवक के संपर्क में आई और दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे। विशु टैक्सी चलाता है। तीन दिन पहले शुक्रवार को विशु दोनों बच्चों को लेकर अपने रोहटा रोड निवासी दोस्त के पास छोड़ आया। इसके बाद घर आया और देर रात विवाद के चलते चित्रा की दुप्पटे से गला दबाकर हत्या कर दी। लाश को घर छोड़कर विशु दोबारा अपने दोस्त के घर पहुंचा। दोनों बच्चों को भी ठिकाने लगाने की साजिश थी, लेकिन बात नहीं बनी। विशु ने सोमवार सुबह दोनों बच्चों को टेम्पो में बैठाकर घर भेज दिया। परी और हर्ष घर पहुंचे तो बेड पर चित्रा की लाश पड़ी मिली। इसके बाद पुलिस को बुलाया गया। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल आरोपी की लोकेशन मसूरी में मिली है।

मंदिर में शादी करने की चर्चा
चर्चा है कि चित्रा और विशु ने तीन साल पहले किसी मंदिर में शादी की थी, लेकिन इस बात का कोई प्रमाण नहीं मिला। करीब एक साल से के-ब्लॉक स्थित मकान में बच्चों और विशु के साथ चित्रा रह रही थी। विशु कैब चलाता था, जबकि चित्रा कुछ घरों में काम करती थी। हालांकि विशु और चित्रा के बीच सब कुछ ठीक नहीं था।

तीन दिन पहले बच्चों को दोस्त के घर छोड़ा
विशु ने तीन दिन पहले चित्रा की हत्या की प्लानिंग कर ली थी। विशु ने चित्रा को बाहर घूमने चलने के लिए मनाया। कहा बच्चों को दोस्त के यहां छोड़ देंगे। शुक्रवार को विशु ने रोहटा रोड निवासी दोस्त के मकान पर दोनों बच्चों को छोड़ दिया। वापस आकर घर में अकेली चित्रा की हत्या कर दी। इसके बाद मकान का ताला लगाकर गायब हो गया। रविवार को विशु सनी के घर पर पहुंचा।

सनी से बोल रहा था विशु बच्चों को ठिकाने लगा दो
परी ने पुलिस को बताया विशु ने अपने दोस्त सनी को कहा बच्चों को ठिकाने लगा दो। हालांकि बाद में प्लानिंग बदल दी। सोमवार सुबह दोनों बच्चों को एक टेम्पो में सूरजकुंड के पास बैठाया और घर जाने को कह दिया। कहा घर जाकर फोन कर देना। इसके बाद बच्चे घर पहुंचे। मकान पर ताला लगा था, जिसकी एक चाबी बच्चों के पास थी। चाबी से गेट खोलकर अंदर पहुंचे। अंदर का नजारा देख बच्चों की चीख निकल गई। बेड पर मां की लाश पड़ी थी। चीख सुनकर लाेग एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दी।

पिस्टल लगाकर चित्रा से भरवाता था मांग में सिंदूर
चित्रा की हत्या के बाद बेटी परी ने पुलिस के सामने सनसनीखेज खुलासा किया। बताया कि विशु आए दिन चित्रा के साथ मारपीट करता था। चित्रा की कनपटी पर पिस्टल रखकर उसे धमकाता था और मांग में सिंदूर भरवाता था। विशु एक माह पूर्व एक बोतल में तेजाब लेकर आया था और चित्रा को चेहरा जलाने की धमकी दी थी। मामला चौकी तक भी पहुंचा था, लेकिन पुलिस ने समझौता कराकर दोनों को घर भेज दिया। पुलिस ने कार्रवाई की होती तो आज चित्रा जीवित होती और दोनों बच्चे अनाथ नहीं होते। विशु अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है और आए दिन चित्रा से मारपीट करता था। चित्रा की हत्या करने के बाद आरोपी फरार है। पुलिस ने चित्रा की बेटी परी और रिश्ते की बहन पिंकी से पूछताछ की। परी ने चौंकाने वाले खुलासे किए। बताया कि विशु नशा करता था और कई बार चित्रा को बेरहमी से पीटता था। जब चित्रा मांग नहीं भरती थी, उस समय विशु पिस्टल चित्रा की कनपटी पर लगा देता था और मांग भरवाता था। बताया कि शुक्रवार को बहाने से विशु उन्हें अपने दोस्त के पास ले गया था और बताया कि मां के साथ बाहर जाना है। दूसरी ओर, पिंकी ने बताया करीब एक माह पूर्व भी विशु और चित्रा के बीच विवाद हुआ था। विशु एक बोतल में तेजाब लेकर आया था।

Share.

About Author

Leave A Reply