मेरठ 19 मई (प्र)। वर्तमान समय में सरकार के हर व्यक्ति को नीतिगत सुविधाऐं व न्याय आसानी से उपलब्ध कराने के प्रयासों के बावजूद सरकारी अफसरों के कार्यालयों में बढ़ रही भींड और कभी कभी दूर दराज के क्षेत्रों से अपनी समस्याऐं लेकर आने वाले नागरिकों की सक्षम व्यक्ति से मुलाकात न हो पाना और फिर बुझे मन से वापस होने की समस्या लगभग हमेशा ही दिखाई देती रही है। इसके समाधान के रूप में बराबर के जनपद सहारनपुर में कमिश्नर के पद पर रहकर भरपूर प्रशंसा नागरिकों की समस्याओं का समाधान करने के लिए प्राप्त करने के अतिरिक्त सरकार की नीतियों और माननीय मुख्यमंत्री जी की भावनाओं के अनुकूल काम को अंजाम देने में सफल रहे वर्तमान में मेरठ मंडलायुक्त श्री हृषिकेश भास्कर यशोद की जनहित की इस कार्यप्रणाली को देखा जा सकता है।
इससे संबंध एक खबर के अनुसार आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ हृषिकेश भास्कर यशोद ने बताया कि प्रायः मण्डल के जनपदों से जनसामान्य एवं अन्य व्यक्तियों द्वारा मिलने हेतु प्रयास किये जाते है। इन्हे सुनियोजित करने हेतु वैकल्पिक व्यवस्था की जानी आवश्यक है।
निम्नानुसार व्यवस्था स्थापित की जाती हैः-व्हाट्स ऐप मोबाइल नं0-9286324303 एवं एसएमएस के माध्यम से स्थापित किया जायेगा। व्हाट्स ऐप मोबाइल नं0-9286324303 नम्बर का संचालन कैम्प सहायक/प्रशासनिक अधिकारी द्वारा किया जायेगा। व्हाट्स ऐप/एसएमएस का संचालन कैम्प कार्यालय पर स्थित कम्प्यूटर एवं लैपटॉप से किया जायेगा। मिलने हेतु प्राप्त अनुरोध प्रातः 09 बजे से सांय 05 बजे तक प्राप्त किये जायेगें एवं प्रातः 09 बजे से सांय 05 बजे में प्राप्त संदेशो पर उसी दिन एपोइंटमेंट दिया जायेगा तथा दिनध्समय निर्धारित किया जायेगा। सांय 05 बजे के बाद प्राप्त संदेशो पर कार्यवाही अगले दिन प्रातः 09बजे से सांय 05 बजे की जायेगी। कार्यालय दिवसों में ही सामान्यतः प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक भेंट/सुनवाई का अवसर प्रदान किया जायेगा। शासकीय कार्यों की व्यस्थता के कारण उनकी अनुपस्थिति में अपर आयुक्तों द्वारा भेंट/सुनवाई की जायेगी। इस मोबाइल नंबर 9286324303 पर अन्य कोई कार्य एवं कॉल स्वीकार नहीं की जायेगी। निम्न प्रारूप पर आवेदनकर्ता का विवरण अंकित किया जायेगा- नाम, पदनाम, पता, मोबाइल नं0, विषय।
अगर ध्यान से देखे और सोचे तो मंडलायुक्त के इस कार्य से जहां सरकार की जनहित की नीतियों का लाभ पात्रों को मिलने का मार्ग प्रस्त होगा वहीं आम आदमी के समक्ष आने वाली नई नई समस्याऐं का समाधान तथा जो सरकारी अधिकारी माननीय मुख्यमंत्री जी की भावनाओं के तहत या सरकार नीति लागू करने का काम नहीं कर रहे है उन्हें सही रास्ते पर लाया जा सकता है। और अफसरों से मिलने आने वाले नागरिकों को मायूस होकर वापस नहीं लौटना पड़ेगा वो अपनी बात मंडलायुक्त के समक्ष रख संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाने में भी सफल रहेंगे। मेरा मानना है कि अगर माननीय मेरठ मंडलायुक्त हृषिकेश भास्कर यशोद जी की इस प्रेरणा दायक नीति को आत्मसाद कर अन्य विभागों के छोटे बड़े सभी अधिकारी कार्य करने लगे तो मैं समझता हूं कि बड़ी तादाद में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और यूपी के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी की जनहित में चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ तो आम आदमी को मिलेगा ही उसकी समस्याओं और परेशानियों का हल भले ही 100 प्रतिशत न निकले मगर 80 प्रतिशत निकलेगा और जो 20 प्रतिशत बचते है उनको भी आस बंधी रहेगी कि भविष्य में उनकी बात सुनी जाएगी और उन्हें सस्ता और सुलभ न्याय मिलने का रास्ता साफ होगा और जो अधिकारी सही प्रकार से काम नहीं कर रहे है या शासन की नीति विरूद्ध कार्यों को बढ़ावा दे रहे है उन पर भी अंकुश लगेगा। क्योंकि ऐसा नहीं है मिलने आने वाले सिर्फ अपनी बात कहते है वो कुछ ऐसी बातें भी बता जाते है जो आसानी से उच्च पदों पर बैठे अधिकारियों तक नहीं पहुंचती।
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की हर व्यक्ति को सुविधा और सस्ता न्याय मिले की योजना अब होगी लागू, मेरठ मंडलायुक्त ने नागरिकों के मिलने का मार्ग किया आसान, कोई भी व्हाट्स ऐप पर समय लेकर
Share.