Sunday, December 22

रियल एस्टेट से जुड़े राजीव सिंघल पन्नू के यहां चोरी

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 27 सितंबर – धीरे धीरे शहर के प्रतिष्ठित और प्रमुख बिल्डरों में शुमार हो रहे सदर घंटाघर के निकट स्थित कोठी न. 210 बी के निवासी राजीव सिंघल पन्नू के आवास पर आज दिन दहाड़े चोरी हो गयी ।

बताते चले कि राजीव आज सुबह परिवार के साथ धार्मिक नगरी मथुरा में भगवान के दर्शन हेतु गए थे ।घर पर एक बेटा था मौखिक जानकारी अनुसार वो किसी कार्य से बाजार गया और पीछे चोरो ने घर खंगाल डाला ।

खबर लिखे जाने तक कितना और किस कीमत का सामान गया आधिकारिक रूप से यह पता नही लग पाया था ।
समाचार लिखे जाने तक प्रमुख व्यापारी नेता संदीप गुप्ता एल्फा व क्षेत्र की पुलिस सहित काफी मिलने जुलने वाले मौके पर पहुच गए थे । और सिंघल परिवार को ढांढस बंधा रहे थे ।

Share.

About Author

Leave A Reply