मेरठ 30 नवंबर (प्र)। सेंट्रल मार्केट के सैकड़ों व्यापारियों ने आवास विकास इंजीनियरों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कहा कि पहले आवास विकास अधिकारियों ने आवासीय मकानों को सेटिंग की मदद से कामर्शियल में तब्दील कराया। अब अपनी सर्वे रिपोर्ट देकर उसने ध्वस्तीकरण का प्रयास कर रहे है। उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में शास्त्री नगर सेंट्रल मार्केट में दुकानों का ध्वस्तीकरण नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि दुकानों को बने हुए 20 साल से ज्यादा का समय हो गया है। अब इंजीनियर उसे ध्वस्तीकरण कराने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सारे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से की जाएगी। किसी भी निर्माण का ध्वस्तीरकण नहीं होने दिया जाएगा। पहले इंजीनियरों से सेटिंग से यह कॉम्प्लेक्स व दुकानें बनवाई है। अब उन्हें ढहाने का काम कर रहे हैं।
इंजीनियरों के खिलाफ हुई मीटिंग
तिरंगा चौक व्यापार संघ सेक्टर-2, शास्त्री नगर में बाजार के व्यापारियों की एक मीटिंग का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संरक्षक व पूर्व सभासद सतीश गर्ग रहे। उन्होंने उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद द्वारा व्यापारियों के विरुद्ध उत्पीड़न की कार्रवाई को लेकर आक्रोश जताया गया। राज्य सरकार से संज्ञान लेकर कार्रवाई की मांग की गई। उन्होंने कहा कि आवास विकास इंजीनियरों ने पहले आवासीय मकानों को तोड़कर व्यवसायिक बनवाया। अब उसे ध्वस्तीकरण कराने का प्रयास कर रहे है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले उन इंजीनियरों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। जिसके समय में यह दुकानें व कॉम्प्लेक्स बने थे। उन्होंने कहा कि किसी भी दुकान का ध्वस्तीकरण नहीं होने दिया जाएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ व्यापारी नेता आलोक सोम, प्रदीप शर्मा, राजकुमार, परवीन, सचिन, जागृति विहार संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष विजय गांधी, महामंत्री जितेंद्र अग्रवाल, संगठन मंत्री अशोक सोम, अभिनव चौधरी, सभासद वीरेंद्र शर्मा, बिल्लू, व्यापारी नेता हिमांशु वत्रा सनी, अमर शर्मा व सैकड़ों की तादाद में बाजार के व्यापारी सम्मिलित हुए।