Wednesday, December 4

हरियाणा नंबर की कार रोकने पर दो पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 30 नवंबर (प्र)। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बाहरी जिलों और दूसरे राज्य के नंबर वाले वाहनों को रोकने की शिकायतों पर सख्ती शुरू कर दी है। शुक्रवार सुबह चेकिंग के नाम पर हरियाणा नंबर की कार को जीरो माइल पर रोकने वाले ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को एसएसपी रंगेहाथ दबोच लिया। कार के मालिक से खुद एसएसपी ने बात की, जिसके बाद पता चला कि चेकिंग के नाम पर रोका गया है। एसएसपी ने दोनों पुलिसकर्मियों को चौराहे से ही लाइन भेजने का आदेश कर दिया। उनकी जगह पर दूसरे पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर बुलाया गया।

एसएसपी मेरठ डॉ. विपिन ताडा शुक्रवार सुबह सोफिया स्कूल के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। जीरो माइल चौराहे पर पुलिसकर्मियों ने एचआर नंबर की कार को चेकिंग के नाम पर रोका हुआ था। एसएसपी खुद चौराहे पर पहुंच गए। कार सवार से एसएसपी ने बात की तो पता चला कि चेकिंग के लिए रोका गया है। एसएसपी ने पुलिसकर्मियों से पूछताछ की तो उन्होंने झूठ बोल दिया वाहन नहीं रोका। चेकिंग के नाम पर बाहर के जिलों और राज्यों के नंबर के वाहनों को रोककर वसूली के मामले में शिकायतें मिल चुकी थी। ऐसे में सुबह आठ बजे चेकिंग को लेकर एसएसपी ने कार्रवाई कर दी। एसएसपी ने चौराहे से ही हेड कांस्टेबल हरेंद्र और कांस्टेबल शुभम को लाइन भेज दिया और उनकी जगह दूसरे पुलिसकर्मी बुलाए गए।

एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि सुबह आठ बजे दो पुलिसकर्मियों ने एचआर नंबर की कार को चेकिंग के नाम पर जीरो माइल पर रोका था। मैं वहां से गुजर रहा था और कार सवार से बात की। चालक ने चेकिंग के नाम पर रोकने की पुष्टि की। संदिग्ध गतिविधियों को लेकर दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है। बाहरी वाहन नंबर की गाड़ियों को चेकिंग के नाम पर रोकने और परेशान करने पर कार्रवाई की जाएगी।

Share.

About Author

Leave A Reply